• होम
  • ऑटो
  • Hyundai VENUE N Line Launch: वेन्यू एन लाइन एसयूवी हो गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹12.16 लाख, देखें लुक जानें पूरी डिटेल 

Hyundai VENUE N Line Launch: वेन्यू एन लाइन एसयूवी हो गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹12.16 लाख, देखें लुक जानें पूरी डिटेल 

Written By:सौरभ सुमन Updated on: September 06, 2022, 01.13 PM IST,

Hyundai VENUE N Line Launch: Hyundai मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने आज अपने एन लाइन सीरीज (N Line series) के तहत अपनी दूसरी कार Hyundai VENUE N Line को भारत में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में Hyundai ने देश में आई20 एन लाइन पेश की थी. नई एन लाइन वेन्यू को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मैटिक्स में 30 से भी ज्यादा बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने हालांकि इसकी बुकिंग पहले ही शूरू कर दी है. कंपनी ने पिछले महीने ही इस कार को अनविल करने के मौके पर कह था कि वह स्पोर्टी व्हीकल पसंद करने वाले ग्राहकों की मांग पर फोकस कर रही है. एसयूवी की लॉन्चिंग से जुड़े हर अपडेट के लिए आप यहां हमारे साथ बने रहिए.

हाइलाइट्स

Tue, Sep 06, 2022, 12:41 PM

एसयूवी में हुए हैं 30 से ज्यादा बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई Hyundai VENUE N Line को कंपनी ने स्टैंडर्ड वेन्यू के मुकाबले 30 से भी ज्यादा बदलाव के साथ पेश किया है.इस वजह से एसयूवी का लुक बेहद आकर्षक दिखता है.

 

Tue, Sep 06, 2022, 12:34 PM

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एसयूवी में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ डार्क क्रोम ग्रिल, R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, रूफ स्पॉयलर,स्पोर्टी बंपर और ट्विन टिप एग्जॉस्ट के साथ स्किड प्लेट मौजूद हैं.

 

Tue, Sep 06, 2022, 12:29 PM

कीमत और वेरिएंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस एसयूवी को N6 और N8 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें N6 की कीमत 12,16,000 रुपये है और N8 वेरिएंट की कीमत 13,15,000 रुपये है.

Tue, Sep 06, 2022, 12:21 PM

इंटीरियर कैसा होगा

एसयूवी में स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर है. कार के इंटीरियर को एथलेटिक रेड इंटीरियर हाइलाइट्स और भी खूबसूरत बनाते हैं. 

Tue, Sep 06, 2022, 12:19 PM

वेन्यू एन-लाइन में 8-इंच इन्फोटेन्मेंट

Hyundai VENUE N Line में इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है.

Tue, Sep 06, 2022, 12:04 PM

वेन्यू एन-लाइन में पैडल शिफ्टर्स हैं

Tue, Sep 06, 2022, 11:39 AM

Hyundai भारत में अगले तीन-चार साल में और भी एन लाइन सीरीज की कारें लॉन्च करेगी.

Tue, Sep 06, 2022, 11:24 AM

साइज में कैसी है एसयूवी

2022 Hyundai VENUE N Line एसयूवी की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,770mm और ऊंचाई 1,617mm है. एसयूवी का व्हीलबेस 2,500mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 195mm है.

Tue, Sep 06, 2022, 10:41 AM

N Line सीरीज का मतलब

आपके मन में चल रहा होगा कि आखिर ये N Line सीरीज का क्या मतलब है? दरअसल, Hyundai के मुताबिक,यहां N से मतलब है हाई परफॉर्मेंस ब्रांड. N से दो चीजें जुड़ी हैं. एक साउथ कोरिया का जिला जिसका नाम है नामयांग, जहां एन ब्रांड की स्थापना की गई थी. दूसरा है जर्मनी में नूरबर्गरिंग रेसट्रैक, जहां Hyundai का टेक्निकल सेंटर है और यहां एन सीरीज कार की टेस्टिंग की जाती है.

Tue, Sep 06, 2022, 10:38 AM

तीन मोड में ड्राइव कर सकेंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसयूवी को नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मोड में ड्राइव कर सकेंगे. एसयूवी में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर्स हैं.

 

Tue, Sep 06, 2022, 10:37 AM

60 से ज्यादा Hyundai ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स

एन लाइन सीरीज वाली नई वेन्यू एसयूवी में ऑल 4 डिस्क, 60 से ज्यादा Hyundai ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स, Alexa & Google Voice के साथ होम टू कार (H2C) असिस्टेंट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. 

Tue, Sep 06, 2022, 10:35 AM

पांच कलर में खरीदने का मिलेगा ऑप्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई Hyundai VENUE N Line को पांच कलर में खरीदा जा सकता है. 

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

शार्ट टर्म में कमाई कराएगा ये Bank Share, नोट करें 2-3 दिन के लिए टारगेट

Income Tax विभाग ने AIS Form में जोड़ा नया फीचर, जानिए इससे आपको कैसे होगा फायदा

₹4,630 करोड़ की डील के बाद करीब 5% चढ़ गया NBFC Stock, ब्रोकरेज ने कहा- 3,050 पर जाएगा