• होम
  • ऑटो
  • 2022 Hyundai TUCSON India Launch LIVE: प्राइस का हो गया खुलासा, शुरुआती कीमत ₹27.69 लाख, जानें पूरी डिटेल

2022 Hyundai TUCSON India Launch LIVE: प्राइस का हो गया खुलासा, शुरुआती कीमत ₹27.69 लाख, जानें पूरी डिटेल

Written By:सौरभ सुमन Updated on: August 10, 2022, 12.25 PM IST,

2022 Hyundai Tucson Launch: कंपनी ने पिछले महीने ही इस एसयूवी पर से पर्दा उठाया था. इस एसयूवी में कस्टमर को लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है.

2022 Hyundai Tucson Launch: कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी  Hyundai आज अपनी नई एसयूी TUCSON को भारत में लॉन्च कर रही है. यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ही फ्यूल ऑप्शन में है. एसयूवी में 29 फीचर्स ऐसे हैं जो इस सेगमेंट में पहली बार मौजूद हैं. भारत में यह Hyundai TUCSON की चौथी जेनरेशन है. कंपनी ने पिछले महीने ही इस एसयूवी पर से पर्दा उठाया था. इस एसयूवी में कस्टमर को लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है. दुनियाभर में इस एसयूवी (2022 Hyundai Tucson) के 70 लाख से भी ज्यादा कस्टमर हैं. इस एसयूवी के लॉन्च होने की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां बने रहिए. हम आपको इवेंट के पल-पल की जानकारी देते रहेंगे.

हाइलाइट्स

Wed, Aug 10, 2022, 12:26 PM

एसयूवी में BOSE का प्रीमियम साउंड 8 स्पीकर सिस्टम लगा है. इसके अलावा मल्टी एयर मोड,पैनोरमिक सनरूफ, मेमोरी फंक्शन के साथ 10 तरीके से ड्राइवर सीट एडजस्ट करने का और 8 तरीकों से पैसेंजर सीट एडजस्ट करने का फीचर, फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स फंक्शन भी मौजूद हैं. 

 

Wed, Aug 10, 2022, 12:19 PM

 2022 Hyundai TUCSON एसयूवी में 10.25 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम लगा है.

 

Wed, Aug 10, 2022, 12:10 PM

 एसयूवी में ब्लैक और लाइट ग्रे डुअल टोन इंटीरियर मौजूद है.

 

Wed, Aug 10, 2022, 11:58 AM

2022 Hyundai TUCSON एसयूवी की कीमत की हो गई घोषणा. शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 27,69,700 रुपये है.

Wed, Aug 10, 2022, 11:54 AM

Hyundai TUCSON में वाशर के साथ कंसील्ड रीयर वाइपर है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है. साथ ही इसमें एलईडी हाई माउंट स्टॉप लैम्प और शार्क फिन एंटीना के साथ रियर स्पॉयलर लगा है. इसके अलावा, एंगुलर व्हील आर्क, ब्रॉड साइड क्लैडिंग और डॉयमंड कट अलॉय व्हील लगे हैं.

Wed, Aug 10, 2022, 11:51 AM

2022 Hyundai TUCSON एसयूवी की लंबाई 4630mm,चौड़ाई 185mm, ऊंचाई 1665mm और व्हीलबेस 2755mm है. कार में 1999cc, Nu 2.0 l Petrol,6-speed AT इंजन लगा है. यह पेट्रोल इंजन 114.7kw का पावर देता है और 192nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसी तरह इसके डीजल इंजन का भी ऑप्शन है जो 137kw 416nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

Wed, Aug 10, 2022, 11:49 AM

Hyundai TUCSON के कस्टमर्स को कंपनी 3 साल के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस दे रही है. इसके अलावा 30 हजार किलोमीटर का कॉम्प्लिमेंटरी मेंटेनेंस  भी ऑफर कर रही है. 

Wed, Aug 10, 2022, 11:48 AM

नई TUCSON में HYUNDAI ब्लू लिंक के फीचर्स मौजूद हैं. कंपनी के मुताबिक, इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं. ये फीचर्स एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का अनुभव कराते हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

CEA ने घरेलू बचत की सुरक्षा पर दिया जोर, कहा- F&O ट्रेड में छोटे निवेश पर फिर से विचार करने की जरूरत

Q4 में 78 फीसदी बढ़ा इस इंजीनियरिंग कंपनी का मुनाफा, सालभर में दिया 115% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Air India Express की फ्लाइट्स में आई तकनीकी खामी, तुरंत कराई इमरजेंसी लैंडिंग, 137 यात्री थे सवार