John Abraham Ride BMW M 1000 RR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हाल ही में MotoGP Bharat 2023 का आयोजन किया गया था. ये वर्ल्ड क्लास बाइक चैंपियनशिप है, जो पहली बार भारत में हुई थी. 22-24 सितंबर को हुई इस चैंपियनशिप में देश और दुनिया के कई बाइक राइडर्स आए थे. इसी आयोजन में बॉलीवुड एक्टर और बाइक राइडर जॉन अब्राहम (John Abaham) ने भी हिस्सा लिया और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक में बाइक राइड की. जॉन अब्राहम ने जो बाइक राइड की वो रही BMW M 1000 RR. MotoGP Bharat 2023 में जॉन अब्राहम BMW M 1000 RR सुपरबाइक की राइड करते हुए दिखाई दिए. MotoGP ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो भी जारी की है. यहां आप वीडियो देख सकते हैं और इस बाइक के फीचर्स और कीमत की जानकारी ले सकते हैं. 

John Abraham ने चलाई BMW M 1000 RR

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोटोजीपी के कार्यक्रम के दौरान जॉन अब्राहम ने BMW M 1000 RR बाइक को ट्रैक पर चलाया. मोटोजीपी ने जॉन अब्राहम के साथ कॉलाबरेशन करके इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी डाली है, जिसमें जॉन अब्राहम को ये बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने जॉन अब्राहम की बाइक राइड को काफी सराहा है. नीचे दिए लिंक पर आप जॉन अब्राहम की बाइक राइड देख सकते हैं. 

BMW M 1000 RR में क्या है खास

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, बाइक में एयरोडायनैमिक्स और कार्बन का इस्तेमाल किया गया है और यही वजह है कि ये कार 314 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है. बाइक में 999 सीसी का वॉटर/ऑयल कूल्ड 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, 212 hp की मैक्सिमम पावर और 113 nM का टॉर्क जनरेट करता है. 

BMW M 1000 RR के फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक में हाई क्वालिटी M Billet Pack दिए हैं. इसके अलावा पावरफुल M ब्रेक्स, ऑपटिमाइज्ड एयरोडायनैमिक्स, फ्रंट में विंडस्क्रीन, टेप डिजाइन के साथ लाइटवेट M कार्बन व्हील्स, एक्सक्लूसिव M स्टार्टअप एनिमेशन, टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम, ऑप्टीमाइज्ड Shiftcam इंजन समेत कई फीचर्स दिए हैं. 

कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 55 लाख रुपए तक जाती है. बता दें कि जॉन अब्राहम के गैराज में कई सुपरबाइक्स हैं, यहां इसकी लिस्ट देख सकते हैं. 

John Abraham का बाइक कलेक्शन

  • Suzuki Hayabusa
  • Aprilia RSV4
  • BMW S 1000 RR
  • Ducati Panigale V4
  • Yamaha YZF-R1 
  • Kawasaki Ninja ZX-14R
  • MV Augusta F3 800
  • KTM 790 Duke

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें