Jeep Compass to Grand Cherokee Discount: अमेरिकी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Jeep ने भारत में ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. Jeep India ने भारत में मौजूद मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स किए हैं. इसमें Jeep Meridian और Jeep Compass शामिल है. बता दें कि कंपनी Meridian मॉडल पर 2.80 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स दे रही है, जबकि Jeep Compass पर 1.15 लाख रुपए तक का बेनेफिट मिल रहा है. ये डिस्काउंट सिर्फ 31 मार्च तक ही वैलिड है. कंपनी की ओर से मॉडल्स पर कई तरह से ऑफर्स और बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. अगर आप भी लग्जरी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार जीप के डीलरशिप में जाकर डिस्काउंट की जानकारी ले सकते हैं. 

Meridian और Compass पर ये डिस्काउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने मॉडल्स पर कई तरह के डिस्काउंट को ऑफर कर रही है. इन बेनेफिट्स में 3 साल की मेंटेनेंस, 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और Select4You प्रोग्राम के तहत आसानी से एक्सचेंज करने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा कुछ कॉरपोरेट्स के लिए स्पेशल ऑफर्स को भी जारी किया गया है. 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Jeep Meridian पर 20,000 रुपए के बेनेफिट्स और Jeep Compass पर 15,000 रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी Grand Cherokee पर भारी बेनेफिट की ऑफरिंग की है. 

Grand Cherokee पर तगड़े बेनेफिट्स

इन दोनों मॉडल्स के अलावा कंपनी ने Grand Cherokee पर 11.85 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स को ऑफर किया है. वहीं जीप वेब एक्सक्लूसिव ऑनरशिप प्रोग्राम को एक्सेस करने  फायदा मिलेगा. इसके अलावा Wrangler पर कंपनी की ओर से कोई डिस्काउंट नहीं है. 

₹20 लाख से शुरू होती है जीप की रेंज

बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 मॉडल्स हैं और Jeep Compass की शुरुआती कीमत 20.69 लाख रुपए है. इसके बाद Jeep Meridian है और इस कार की शुरुआती कीमत 33.60 लाख रुपए है. Wrangler की कीमत 62 लाख रुपए से शुरू होती है. जबकि Grand Cherokee की शुरुआती कीमत 80 लाख रुपए है.