2023 अभी शुरू ही हुआ है, और देश के लोगों ने कार खरदीने में कोई कमी नहीं दिखाई हैं. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट ने धूम मचा दी हैं, इनकी सेल में जैसे ब्रेक ही नहीं लग रहा हो. ज्यादातर लोग हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान कारों के बजाय किफायती कॉम्पैक्ट SUVs को प्रेफरन्स बना रहे हैं. बाजार में कई कंपनियों ने अपने कॉम्पैक्ट SUVs के मॉडल लॉन्च किए हैं. लेकिन, टाटा मोटर्स की किफायती और देश की सबसे सुरक्षित SUV मानी जाने वाली Tata Nexon ने दूसरी कारों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में नंबर 1 पर कब्ज़ा कर लिया हैं. जनवरी 2023 में ये देश की बेस्ट सेलिंग SUV बन गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी 2023 के सेल्स चार्ट के अनुसार, बीते महीने Tata Nexon के कुल 15,567 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं. पिछले साल यानी जनवरी 2022 में Tata Nexon के 13,816 यूनिट्स बिकी थी. इस साल के नंबर्स पिछले साल से 13% ज्यादा हैं. जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार Hyundai की Creta हैं, इस SUV की 15,037 यूनिट्स जनवरी 2023 में बिकी. पिछले साल जनवरी में Creta की 9,869 यूनिट्स बिकी थी. पिछले साल की तुलना में सेल्स 52% बढ़ गई हैं. 

लिस्ट में और कौन-कौन सी SUV शामिल है?

जनवरी 2023 में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV में Tata Nexon के बाद दूसरे नंबर पर रही Hyundai की Creta, तीसरा पायदान Maruti Brezza ने 14,359 यूनिट्स सेल करके पाया. चौथे पे रही Tata की Punch जिसके जनवरी 2023 में बिके 12,006 यूनिट्स. और पांचवा स्थान मिला Hyundai की Venue को. जिसकी जनवरी 2023 में 10,738 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Tata Nexon में क्या है ऐसा खास?

Tata Nexon में शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ मॉडर्न लुक मिलता हैं. कुल 8 ट्रिम, काजिरंगा और डार्क एडिशन में आने वाली इस SUV की कीमत 7.80 लाख रुपए से लेकर 14.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस SUV में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर भी मिलता हैं. टॉप-स्पेक ट्रिम्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर भी आते हैं.