JLR Range Rover SV: जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने गुरुवार को अपने नए डिजाइन थीम, डीटेल्स और मैटेरियल के साथ भारत में अपनी नई Range Rover SV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

दमदार इंजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मॉडल एक नए 4.4 लीटर ट्वीन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है. रेंज रोवर SV 390 kW की पावर और 750 Nm का टॉर्क और 3-लीटर डीजल पावरट्रेन देता है जो 258 kW की पावर और 700 Nm का टार्क देता है.

 

ये हैं फीचर्स

जगुआर ने बताया कि SUV स्टेंडर्ड और लंबी व्हीलबेस (LWB) बॉडी डिजाइन दोनों में उपलब्ध होगी. इसमें पहली बार पांच सीट LWB कॉन्फिगरेशन शामिल है. 

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी (Rohit Suri) ने एक बयान में कहा, "नई रेंज रोवर एसवी (Range Rover SV) पहले से अधिक लग्जरी और पर्सनलाइज्ड ऑप्शन लेकर आती है. यह हमारे ग्राहकों को वास्तव में एक व्यक्तिगत रेंज रोवर बनाने में मदद मिलती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मिलते हैं शानदार कलर ऑप्शन

नई Range Rover SV के लिए कस्टमर्स स्टैंडर्ड कलर प्लेट को चुन सकते हैं. इसके अलावा उनके पास SV बेस्पोक प्रीमियम पैलेट में 14 अतिरिक्त रंगों का भी ऑप्शन मौजूद है. कस्टमर्स अपने सेलेक्ट किए गए रंग के हिसाब से नारविक ब्लैक या कोरिंथियन ब्रॉन्ज़ (केवल एसवी सेरेनिटी थीम) में से एक कंट्रास्ट रूफ को चुन सकते हैं.

इसके अलावा कस्टमर्स के पास 12 विभिन्न प्रकार के पहियों का भी ऑप्शन मौजूद है, जिन्हें पावरट्रेन और डिज़ाइन थीम के आधार पर चुना जा सकता है.