Jaguar electric variant car: टाटा मोटर्स को लेकर एक बड़ी खबर है. कंपनी का शेयर आज मजबूत कारोबार करता दिखा है. टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर खरीदारी की सलाह थी. इसके लिए 334 का टारगेट भी था, जहां यह स्टॉक करीब-करीब पहुंच गई है. टाटा मोटर्स का शेयर आज 333.35 रुपये पर बंद हुआ है. इसमें 2.44 प्रतिशत की तेजी आई है. शेयर में उछाल के पीछे एक खास वजह है. दरअसल, जगुआर की इलेक्ट्रिक वेरिएंट कार साल 2025 में दस्तक देगी. इसी तरह, लैंड रोवर के अगले पांच साल में छह इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में दस्तक देंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च में करेगी एक कार लॉन्च (Electric SUV I-PACE launch in march)

जगुआर ने कहा है कि कंपनी ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी ब्रांड में एक शानदार कार पेश करेगी. इससे पहले वह 9 मार्च को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस (Electric SUV I-PACE) की पेशकश करेगी. कंपनी ने लैंड रोवर डिफेंडर के डिजिटल एडिशन की पेशकश पर शानदार प्रतिक्रिया के बाद की जगुआर आई-पेस की लॉन्चिंग का फैसला लिया है. कंपनी ने आई-पेस के ग्राहकों को चार्जिंग सॉल्यूशन देने के लिए टाटा पावर (Tata power) के साथ समझौता किया है. 

I-PACE में होगा ये खास (This special will be in I-PACE)

जगुआर आई-पेस में 90 kWh लीथियम-आयन बैटरी होगी, जो अपनी दो इलेक्ट्रिक मोटरों से 400 PS पावर जेनरेट करती है. हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 90 kWh की लीथियम-आयन बैटरी 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी भी मिलेगी. I-Pace ग्राहकों को 5 साल के सर्विस पैकेज, 5 साल के जगुआर रोडसाइड असिस्टेंस के साथ-साथ माउंटेड चार्जर भी मिलेगा. जगुआर आई-पेस केवल 4.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा जिसमें S, SE और HSE शामिल हैं. 

इधर, सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने की लगातार कोशिश में है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) की अध्यक्षता में अल्टरनेट बैटरी टेक्नोलॉजी (alternative battery technology) में रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम करने वाले अलग अलग विभागों के साथ मीटिंग हुई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.