इंडियन ऑयल (IOCL) ने समय से पहले ही BS-VI की सप्लाई शुरू कर दी है. आईओसीएल देश की पहली कंपनी जिसने इस फ्यूल की सप्लाई करने वाली पहली कंपनी बन गई है. भारत में 1 अप्रैल से पूरे देश में बीएस 6 फ्यूल वाले वाहनों की बिक्री की जाएगी, लेकिन आईओसीएल ने दो हफ्ते पहले ही इस फ्यूल की बिक्री शुरू कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईओसीएल ने शुरू की सप्लाई

बता दें आईओसी ने देश के लगभग 28000 पेट्रोल पंपों पर इस फ्यूल की सप्लाई शुरू कर दी है. बीएस 6 मानक वाले पेट्रोल डीजल में बहुत कम मात्रा में सल्फर होता है, इसलिए इसे शुद्ध माना जाता है. ये फ्यूल पहले बिकने वाले फ्यूल से काफी साफ होगा. 

IOCL के चेयरमैन ने दी जानकारी

इंडियन ऑइल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा, 'हमने देशभर में बीएस-6 ग्रेड के ईंधन की सप्लाई शुरू कर दी है. हमारे 28 हजार पेट्रोल पंप एक हफ्ते से ज्यादा समय से इसे डिस्पेंस कर रहे हैं.' भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) भी बीएस 6 फ्यूल सप्लाई कर रही हैं और एक हफ्ते के भीतर पूरा देश इस सबसे स्वच्छ ईंधन पर स्विच कर जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

BS-4 से BS-6 में पहुंचे वाहन

आईओसी चेयरमैन ने कहा, हम तीन साल में BS-4 से सीधे BS-6 में प्रवेश कर रहे है. उन्होंने ऐसी उपलब्धि करार दिया है, जो किसी भी अन्य बड़ी अर्थव्यवस्था में देखने को नहीं मिला है. सिंह ने कहा कि कंपनी की लगभग सभी रिफाइनरियों ने 2019 के आखिर तक बहुत कम सल्फर वाले पेट्रोल-डीजल का उत्पादन शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी बाधा के यह स्वीचओवर किया है. यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन जैसी स्थिति है.