KM5000 Electric Bike: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 (KM5000) को पेश किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है और एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 344 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने बताया कि उसकी इस बाइक को इसी साल औपचारिक रूप से बाजार में उतारने और वर्ष 2024 में ग्राहकों को सप्लाई शुरू करने की योजना है.

KM5000 Electric Bike की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इलेक्ट्रिक बाइक की गोवा में शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है. KM5000 11.6 kW स्मार्ट वाटर-कूल्ड LFP बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 344 किमी की रेंज प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक 02 व्हीलर में सबसे बड़े बैटरी पैक में से एक है.

फीचर्स

4G कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का स्मार्ट डिजिटल डैशबोर्ड बाइक का आकर्षण बढ़ाती है. इलेक्ट्रिक बाइक में ट्विन फ्रंट और सिंगल रियर हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) है. KM5000 दो चार्जिंग विकल्प उपलब्ध हैं. पहला- 2 घंटे में 80% चार्ज के लिए एक हाई-स्पीड ऑनबोर्ड चार्जर और दूसरा स्टैंडर्ड चार्जिंग के लिए एक स्टैंडर्ड पोर्टेबल चार्जर.

 

कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयबीर सिवाच ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक बाइक खंड से की जा सकने वाली अपेक्षाओं को लगातार बढ़ा रहे हैं. नई बाइक केएम5000 हमारी इस धारणा का सबूत है कि इलेक्ट्रिक बाइक अब प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में पेट्रोल (Petrol) से चलने वाली बाइक से अगर बेहतर नहीं तो बराबरी पर हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के कई उत्पाद विनिर्माण प्रक्रिया में हैं और बहुत जल्द बाजार में उतारे जाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें