Income Tax raid on MG Motors: ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors India)  पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) छापा मारा है. IT डिपार्टमेंट ने चीन की कंपनियों के साथ लिंक मामले में छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की गुरुग्राम और दिल्ली ऑफिस में छापेमारी की गई है. कंपनी ज़ी बिजनेस के सवाल का जवाब नहीं दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि MG Motors ने साल 2019 में भारत में दस्तक दी थी. उसने भारत में अपना पहला मॉडल एमजी हेक्टर (MG Hector) पेश किया. इसके बाद कंपनी कई मॉडल पेश किए. इनमें MG ZS EV, MG Gloster, MG Astor शामिल हैं.

 

Indian Railways का बड़ा फैसला, भारत गौरव ट्रेन में अब लगेंगे LHB कोच, जानें इसकी खासियतें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें