Hyundai i20 N Line launched: हुंडई ने भारत में i20 का नया वैरिएंट i20 N Line लॉन्‍च कर दिया है. स्‍पोर्टी लुक वाली हुंडई आई-20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) कार की शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है. इसके टॉप-लाइन मॉडल की कीमत 11.75 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम) है. हुंडई ने i20 N Line को N6 और N8 वेरिएंट में उतारा है. इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 88.3 किलोवाट की की पावर देता है. स्पोर्टी लुक वाली इस  हैचबैक में नया अलॉय डिजाइन और ‘N’ लोगो के साथ R16 डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं.

188 सिग्‍नेचर डीलरशिप पर उपलब्‍ध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुंडई का कहना है कि i20 N Line मॉडल कस्‍टमर्स को शानदार अनुभव कराएगा. यह कार देश के 188 सिग्‍नेचर डीलरशिप्‍स पर उपलब्‍ध होगी. कंपनी ने अगस्‍त 2021 के आखिरी सप्‍ताह में इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. कोई भी ग्राहक 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट में इसकी बुकिंग करा सकता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

i20 N Line में एडवांस सेफ्टी फीचर

हुंडई ने अपनी आई-20 एन लाइन में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इनमें व्‍हीकल स्‍टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) सिस्‍टम के साथ इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल एसिस्‍ट कंट्रोल (HAC), डायनेमिक गाइडलाइंस के साथ रीयर कैमरा, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्‍टम और साइड एंड कर्टेन एयरगैग्‍स दिए गए हैं. 

नए वॉयस कमांड फीचर्स 

हुंडई आई-20 एन लाइन में नए वॉयस कमांड फीचर्स शामिल किए हैं. जैसेकि वॉयस रिकग्निशन के जरिए स्‍मार्ट इलेक्‍ट्रॉनिक सनरूफ और ड्राइवर विंडो कंट्रोल जैसे कमांड दिए जा सकते हैं. आई-20 एन-लाइन को रोमांचक और स्पोर्टी बनाने के लिए हुंडई ने इसे सभी 4 डिस्क ब्रेक, एग्जॉस्ट साउंड ट्यूनिंग दिया है. साथ ही हैंडलिंग के लिए सस्पेंशन ट्यूनिंग, पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग सेटअप के साथ एक मजबूत ऑन-सेंटर फील दिया है. हुंडई की i20 N Line उसकी रेगुलर i20 model का प्रीमियम एडिशन है. Hyundai i20  की दिल्‍ली शोरूम कीमत 6.91 लाख से 11.4 लाख रुपये के बीच है.