देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai Motor India आगामी 5 नवंबर को अपने पॉपुलर हैचबैक Hyundai i20 का 2020 मॉडल लॉन्च करने वाली है. यह कार चार वेरिएंट- Magna, Sportz, Asta और Asta(O) के साथ मार्केट में दस्तक देगी. खास बात यह है कि यह कार इस बार वेरिएंट के मुताबिक कलर ऑप्शन के साथ आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह कलर ऑप्शन मिलेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Hyundai i20 2020 कार आठ पेंट्स स्कीम, छह मोनोटोन और दो डुअलटोन कलर ऑप्शन में आएगी. छह मोनोटोल कलर ऑप्शन में- Fiery Red, Typhoon Silver, Metallic Copper, Titan Grey, Starry Night और Polar White कलर होंगे. बात डुअलटोन कलर की करें तो इसमें -Polar White संग Black roof और Fiery Red संग Black roof.

21000 रुपये में कर सकते हैं कार बुक

नई Hyundai i20 2020 की प्री-बुकिंग आप महज 21000 रुपये में कर सकते हैं. यह बुकिंग घर बैठे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है. यह प्रीमियम हैचबैक काफी पॉपुलर कारों में से एक है. माना जा रहा है कि यह नई Hyundai i20 2020 मार्केट में पहले से मौजूद कारों जैसे Maruti Suzuki Baleno, Tata Altroz, Honda Jazz, Toyota Glanza और Volkswagen Polo को कड़ी टक्कर देगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इंजन के मिल सकते हैं यह विकल्प

रिपोर्ट के मुताबिक, नई i20 कार 7-speed DCT और iMT सहित 1.0-litre turbo petrol (120PS), IVT और 5-speed MT सहित 1.2-litre petrol (83PS) इंजन और 1.5-litre diesel (100PS) इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च हो सकती है. इस कार में कई नए फीचर्स भी हो सकते हैं. 

इस कार की कीमत को लेकर हालांकि कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अनुमान के मुताबिक इस कार को कंपनी 6 लाख से 10 रुपये तक की एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया था जिसमें नई कार का लुक नजर आता है.