Hyundai ने ग्राहकों के लिए एक और कार का BS VI वैरिएंट पेश किया है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा (Elantra) का BS-VI डीजल इंजन संस्करण पेश किया, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 18.7 लाख रुपये और 20.65 लाख रुपये के बीच है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी इस कार के BS-VI पेट्रोल संस्करण की पेशकश पहले कर चुकी है, जिसकी कीमत 17.6 लाख रुपये और 19.55 लाख रुपये के बीच है. कंपनी के मुताबिक Elantra का नया BS-VI 1.5 लीटर डीजल इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है.

इससे पहले Hyundai ने भी कार खरीदने में ग्राहकों की मदद के लिए HDFC बैंक के साथ करार का ऐलान किया था. कंपनी के मुताबिक उसने वाहनों के लिए Loan उपलब्ध कराने को लेकर बैंक से गठजोड़ किया है. इससे कंपनी के ऑनलाइन मंच Click to buy से वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से Loan दिलाने में मदद मिलेगी.

कंपनी के मुताबिक इस Loan के लिए ग्राहकों को HDFC बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी. वे Click to buy से ही Loan ले सकेंगे. कंपनी के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (कॉरपोरेट योजना) डब्ल्यूएस ओह के मुताबिक HDFC बैंक के साथ हमारी साझेदारी ग्राहकों के कहीं से भी आनलाइन खरीद के अनुभव की एक नई इबारत लिखेगी.

दो माह में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग Click to buy पर आ चुके हैं. जबकि कंपनी ने 17,000 बुकिंग की हैं. बता दें कि मई में कंपनी ने Lockdown के बीच अपनी Grand i10 Nios का नया वर्जन लॉन्‍च किया है. इस कार को BSVI डीजल वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी अप्रैल में इसका CNG वैरिएंट पेश कर चुकी है.

Zee Business Live TV

1.2 लीटर इंजन वाली इस कार की कीमत 6.75 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने Grand i10 Nios को बीते साल उतारा था. उसमें पेट्रोल वर्जन में दो इंजल विकल्‍प दिए गए थे जबकि डीजल में एक ही विकल्‍प था. पेट्रोल इंजन मॉडल BS VI एमिशन नॉर्म्‍स के हिसाब से हैं.

Grand i10 Nios BSVI डीजल Magna, Sportz और Asta ट्रिम्स में ही उपलब्ध होगी. Grand i10 Nios BSVI डीजल के अलग-अलग वैरिएंट्स में Magna की कीमत 6.75 लाख एक्‍स शोरूम दिल्‍ली है. जबकि Grand i10 Nios Sportz AMT: 7.90 लाख रुपए और Grand i10 Nios Asta 8.04 लाख रुपए एक्‍स शोरूम है.