होंडा का सबसे बड़ा और ताकतवर स्कूटर आ रहा है. होंडा ने अपने इस नए स्कूटर Forza 750 का नया टीजर विडियो रिलीज किया है. कंपनी की तरफ से जारी यह दूसरा टीजर वीडियो है. नए टीजर विडियो में फोर्जा रेंज के नए मैक्सी-स्कूटर Forza 750 के कई डीटेल्स सामने आए हैं. नए फोर्ज़ा 750 को 14 अक्टूबर 2020 को यूरोपियन मार्केट में पेश किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda Forza 750 टीजर वीडियो से पता लगता है कि नए मैक्सी-स्कूटर में इंजन पुश टू स्टार्ट/स्टॉप बटन होगा. साथ ही, स्कूटर में फुली डिजिटल और कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो कि स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, एवरेज फ्यूल कंज्प्शन, गियर पोजिशन इंडीकेटर और क्लॉक जैसी इंफॉर्मेशन को शो करेगा.

स्कूटर में होंगे कुछ ऐसे धांसू फीचर

होंडा के नए फोर्जा 750 स्कूटर में टू-वीलर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन्स पेयर करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है. होंडा के इस नए स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल और म्यूजिक मैनेजमेंट जैसे दूसरे फीचर्स भी होंगे. स्कूटर में डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन दिया जा सकता है, जो कि सर्विस इंटरवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग जैसे डेटा को शो करेगा. होंडा ने अभी तक अपने इस नए फोर्जा 750 स्कूटर के इंजन की डीटेल्स नहीं शेयर की हैं.

नए इंजन का मिलेगा विकल्प

इंजन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस स्कूटर के लिए ऑल-न्यू इंजन का इस्तेमाल करेगी. यूरोपीय बाजार में टू-व्हीलर निर्माता होंडा Forza 125 और Forza 300 को पहले से ही सेल करती है. फोर्ज़ा 350 में कंपनी 329.6 सीसी इंजन का इस्तेमाल करती है, जो कि यूरो 5 के अनुरूप है. फीचर्स के लिहाज से फोर्ज़ा 350 मैक्सी-स्कूटर इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, यूएसबी चार्जर, डुअल-चैनल ABS और दो हेलमेट के लिए एक बड़े स्टोरेज एरिया के साथ आता है.

डिजाइन के मामले में भी बेजोड़

वीडियो में एलईडी DRLS के साथ LED हेडलैम्प और LED टेललैंप दिए गए हैं. इसके अलावा स्कूटर को कलर TFT डिस्प्ले भी मिलेगा. ईंधन की खपत, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, रेव काउंटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी जानकारी होगी. पुश स्टार्ट स्टॉप बटन और राइडिंग मोड़ भी देख सकते हैं. होंडा फोर्ज़ा स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एडजेस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

राइडिंग मोड्स से होगा लैस

होंडा के टीजर वीडियो में दिखाए गए मैक्सी स्कूटर में राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. स्कूटर में LED DRL और स्टायलिश LED टेललैंप के साथ ट्विन LED हेडलैंप समेत फुल LED लाइटिंग दी गई है. स्टाइल स्पोर्टी होगी. हालांकि, दूसरे फोर्जा स्कूटर से कोई खास अलग नहीं होगी. नया होंडा फोर्जा 750 स्कूटर 14 अक्टूबर को पेश होगा और इसके बाद यह इंटरनेशनल मार्केट्स में आएगा. जहां तक इंडियन मार्केट की बात है तो कंपनी इसे नवंबर में दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है.