मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया, होंडा (Honda) कार्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के वाहनों की बिक्री जनवरी में अच्‍छी रही. हैरानी वाली बात यह रही कि Honda City की सेल उसकी राइवल कारों- मारुति Ciaz और ह्युंदई Verna से कहीं अच्‍छी रही. होंडा City जनवरी 2019 में इन दोनों कारों के मुकाबले कहीं ज्‍यादा बिकी. होंडा की अन्‍य कारों-Amaze, WR-V and CR-V की बिक्री भी अच्‍छी रही, जिससे होंडा जनवरी 2019 में देश की चौथी सबसे ज्‍यादा बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी बन गई. उसने टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ कर यह मुकाम हासिल किया. होंडा सिटी की जनवरी 2019 में सेल 4855 यूनिट रही, जो सियाज से 1600 इकाई ज्‍यादा है. ह्युंदई वेरना की बिक्री 3216 इकाई रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ह्युंदई मोटर इंडिया के वाहनों की बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. वहीं 2019 के पहले महीने में टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में गिरावट देखी गई. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की वाहनों की घरेलू बिक्री में जनवरी में 1.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी ने पिछले महीने 1,42,150 वाहन बेचे. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,40,600 था.

कंपनी की छोटी श्रेणी की कारों में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री 0.3 प्रतिशत बढ़कर 33,408 रही. जनवरी, 2018 में कंपनी ने 33,316 ऑल्टो और वेगनार की बिक्री की थी. जनवरी, 2019 में कॉम्पैक्ट श्रेणियों के वाहनों की बिक्री में साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. कंपनी ने पिछले महीने 65,523 वाहनों की बिक्री की. वर्ष 2018 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 67,868 वाहन था. इस श्रेणी में कंपनी की स्विफ्ट, सेलेरियो, इगनिस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि एस क्रॉस, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और जिप्सी जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 8.4 प्रतिशत बढ़कर 22,430 इकाइयों पर रही. घरेलू यूटिलिटी वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. कंपनी ने जनवरी 2019 में 52,500 वाहनों की बिक्री की. पिछले साल के इसी महीने में उसने 49,432 इकाइयों की बिक्री की थी.

आलोच्य अवधि में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,261 इकाइयों पर रही. कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 14,838 वाहनों की बिक्री की थी. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के वाहनों की घरेलू बिक्री में जनवरी में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी. कंपनी ने पिछले महीने देश में 45,803 वाहन बेचे. एचएमआईएल ने बयान जारी कर कहा कि उसने जनवरी, 2018 में 45,508 गाड़ियों की बिक्री की थी.

कंपनी के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री) विकास जैन ने कहा, “नयी सेंट्रो, ग्रैंड आई10, एलिट आई20, वर्ना और क्रेटा की मजबूत बिक्री से महीने की सतर्क शुरुआत के बावजूद हमारे सभी मॉडलों की बिक्री में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी.” 

वहीं घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,915 इकाइयों पर रही. कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 59,441 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में भी 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. टाटा मोटर्स ने जनवरी, 2019 में 17,826 यात्री वाहनों की बिक्री की. 

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख मयंक पारीक ने कहा, “जनवरी, 2019 पूरे वाहन उद्योग के लिए मंदी भरा रहा और ग्राहकों की धारणा कमजोर रही. हालांकि अगली पीढ़ी के उत्पादों के साथ हमें वापसी की पूरी उम्मीद है.” टीकेएम ने घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री में 9.14 प्रतिशत की गिरावट की सूचना दी है. कंपनी ने जनवरी, 2019 में 11,221 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल के इसी महीने में 12,351 गाड़ियों की बिक्री की थी.

मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड के घरेलू बिक्री में सात प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी. कंपनी ने आलोच्य महीने में 70,872 मोटरसाइकिलों की बिक्री की. उसने इस अवधि में 76,205 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया.

एजेंसी इनपुट के साथ