देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्‍टर बैंक HDFC Bank ने कार खरीदने के लिए ग्राहकों को आकर्षक Loan योजना पेश की है. इसमें घर बैठे Loan एप्रूवल आएगा. साथ ही बैंक ने अपनी डिजिटल वाहन Loan पेशकश का विस्तार 1,000 शहरों तक किया है. इस योजना के तहत Auto Loan मात्र 10 सेकंड में मिलता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Bank के मुताबिक उन शहरों में लोग कार ज्‍यादा खरीद रहे हैं, जहां Covid 19 का प्रभाव कम है. वाहन उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि इस महामारी से इकोनॉमी स्‍लो हो गई है. Social distancing के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाय अपनी कार का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. इससे वाहनों की मांग बढ़ेगी. 

HDFC Bank का यह Loan product Zipdrive  Instant new car loan ग्राहकों को देशभर के 1,000 शहरों में मिलेगा. इन शहरों में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के भीमावरम, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi), केरल (Keral) के थालासेरी और ओड़िशा के बालासोर जैसे शहर शामिल हैं. 

Zee Business Live TV

बैंक का दावा है यह सबसे तेजी से मंजूर होने वाला ऑनलाइन ऑटो लोन है. बैंक ग्राहकों को यह लोन Pre approved पेशकश पर मिलेगा. बैंक के Retail loan हेड अरविंद कपिल के मुताबिक लॉकडाउन के बाद डिजिटल लेन-देन ज्‍यादा बढ़ा है. यह प्रोडक्‍ट User friendly है क्योंकि इसमें ब्रांच नहीं जाना पड़ता. 

बैंक अब मात्र एक बटन क्लिक से दूसरे और तीसरे दर्जे के शहर वाले ग्राहकों से जुड़ सकता है. प्री-एप्रूव्ड लोन की पेशकश ग्राहकों को एक Algorithm से की जाती है.