Harley-Davidson's electric bicycle: हार्ले डेविडसन ने पिछले साल अपने पहले इलेक्ट्रिक साइकिल Serial 1 को पेश किया था. यह Harley-Davidson के 1903 मे लॉन्च की गई पहली मोटरसाइकिल से प्रेरित है. कंपनी ने बताया कि इस साल के आखिर तक इसकी बिक्री शुरू हो सकती है.

कंपनी बनाएगी सिर्फ 650 यूनिट साइकिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Harley-Davidson ने बताया कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक साइकिल (Harley-Davidson e bicycle) की केवल 650 यूनिट बनाएगी, जिसमें से आधी अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. समाचार एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक ग्राहक इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी इस साल की चौथी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Serial 1 कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर आरोन फ्रैंक ने एक बयान में कहा कि सीरियल 1 के बनने से हार्ले-डेविडसन मोबिलिटी रिवॉल्यूशन में एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. सीरियल 1 को विशेष रूप से ईलेक्ट्रिक साइकिल कस्टमर्स पर ध्यान केंद्रित करने और एक बेजोड़ राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए बनाया गया है. 

कैसा है लुक

लुक्स के मामले में हार्ले-डेविजसन (Harley-Davidson) की यह इलेक्ट्रिक साइकिल सफेद टायर, लेदर सैडल, हैंड ग्रिप और एक चिकने काने फ्रेम में आती है. हालांकि अभी तक साइकिल की कीमत नहीं बताई गई है.

हार्ले-डेविडसन ने कहा कि ग्लोबल ई-साइकिल मार्केट 2019 में 15 बिलियन डॉलर से अधिक के करीब था. इसके बाद एक अनुमान के मुताबिक 2020 से लेकर 2025 तक इसमें 6 परसेंट से अधिक की सालाना बढ़त होने का अनुमान है.

ये कंपनियां है रेस में

Harley-Davidson के अलावा ऑटो इंडस्ट्री के और भी दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस में शामिल हैं. इसमें BMW पहले ही इलेक्ट्रिक बाइक और मोटरसाइकिल बना रही है.ऑडी (Audi) इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक का निर्माण कर रही है. मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. वहीं फोर्ड (Ford) ने ई-स्कूटर स्टार्टअप स्पिन का अधिग्रहण किया है औ जीप (Jeep) ने हाल ही में एक हाई पावर इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक को पेश किया है.