अमेरिकन सुपर बाइक कंपनी Harley Davidson ने मंगलवार को पहली इलेक्ट्रिक बाइक LiveWire को पेश किया है, हालांकि यह अभी भारत में सिर्फ शोकेस किया गया है. इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग बाद में की जाएगी. यह बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो में पहली ऐसी बाइक है. इसकी कीमत 29799 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 21 लाख रुपये के करीब है. इसकी बिक्री सबसे पहले अमेरिका, कनाडा और यूरोपियन देशों में होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत में इसे लॉन्च बाद में किया जाएगा और इसकी भारत में 40-50 लाख रुपये कीमत होगी. यह बाइक काफी पावरफुल है. इसका इंजन 103.5 बीएचपी का पावर देता है और 116 एनएम का इंस्टैंट टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी के मुताबिक, लाइव वायर सुपरबाइक मात्र 3 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. जबकि 100-129 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 1.9 सेकेंड में पकड़ लेती है. 

कितनी है माइलेज 

इलेक्ट्रिक बाइक होने की वजह से इसमें न तो क्लच और न ही गीयर शिफ्ट करने की जरूरत है. यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 225 किलोमीटर का सफर तय करती है. हालांकि हाईवे पर यह फुल चार्ज में 142 किलोमीटर का सफर तय करती है. कंपनी ने भारत में कारोबार के 10 साल के मौके पर यह बाइक पेश किया है.

(Harley Davidson)

इस बाइक में है ये खास

इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस लगा है

4.3 इंच फुल कलर टीएफटी टचस्क्रीन पैनल है

इसे राइडर सात ड्राइविंग मोड में चला सकेगा

इसमें 15 किलोवाट लीथियन आयन पावरफुल बैटरी लगी है. इसके अलावा इसमें 12 वोल्ट की लीथियन आयन बैटरी भी लगी है

घरेलू बिजली बोर्ड से यह बाइक 12 घंटे में फुलचार्ज होती है, लेकिन डीसी फास्ट चार्जर से यह महज 60 मिनट में ही फुलचार्ज हो जाती है.