आखिरकार अमेरिकी प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) को भारत में अपना पार्टनर मिल ही गया. हार्ले-डेविडसन ने भारतीय टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के साथ पार्टनरशिप कर ली है. दोनों कंपनियों ने इस बात की आज अनाउंसमेंट कर दी है. दरअसल सितंबर में हार्ले-डेविडसन ने भारत के लिए अपने कारोबारी मॉडल चेंज करने की घोषणा कर थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्ले-डेविडसन ने बावल (हरियाणा) में अपनी मैनुफैक्चरिंग प्लांट बंद करने और गुड़गांव में अपने सेल्स ऑफिस के साइज को काफी कम करने की बात कही थी. हालांकि हार्ले डेविडसन ने कहा था कि कंपनी के डीलर नेटवर्क कॉन्ट्रैक्ट टर्म के जरिये कस्टमर्स को सर्विस देती रहेगी. कंपनी को भारत में एक ऐसे पार्टनर की तलाश थी जो भारत में उसकी मौजूदगी में मदद करे.

हीरो मोटोकॉर्प से खरीदनी होगी हार्ले-डेविडसन बाइक्स

दोनों कंपनियों के इस करार के बाद अब फ्यूचर में भारत में अगर आपको हार्ले-डेविडसन को मोटरसाइकिल खरीदनी हो तो वह आपको हीरो मोटोकॉर्प ही उपलब्ध कराएगी. हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की बिक्री और सर्विस का जिम्मा उठाएगी.

(रॉयटर्स)

इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प भारत में ब्रांड-एक्सक्लूसिव हार्ले-डेविडसन डीलर और हीरो के मौजूदा डीलरशिप नेटवर्क जरिये पार्ट्स और एक्सेसरीज़ और जनरल मर्चेंडाइज राइडिंग गियर और क्लोथ्स की बिक्री करेगी.

करार के मुताबिक हीरो करेगी यह काम

लाइसेंसिंग समझौते के एक हिस्से के रूप में, हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन ब्रांड नाम से प्रीमियम मोटरसाइकिलों की एक सीरीज का डेवलपमेंट और बिक्री करेगी. यह व्यवस्था भारत में दोनों कंपनियों और राइडर्स के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह हीरो मोटोकॉर्प के मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और कस्टमर सर्विस के साथ प्रतिष्ठित हार्ले-डेविडसन ब्रांड को एक साथ लाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

डिमांड में आ रही थी कमी

हार्ले डेविडसन की भारत में डिमांड में कमी का सामना कुछ समय से कर रही थी. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी की सेल्स 22 प्रतिशत कम हो गई थी. कंपनी ने इस साल सिर्फ 2,676 यूनिट्स ही बेच सकी थी. इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,413 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. भारत में बिकने वाली 65 प्रतिशत बाइक्स 750CC से कम कैपिसिटी वाली हैं.