चीन की ऑटो कंपनी ग्रेट वॉल मोटर (Great Wall Motor) ने भारत में अपने 1 अरब डॉलर के निवेश लक्ष्य में से कुछ हिस्सा ब्राजील शिफ्ट करने का फैसला किया है. चीनी कंपनी ने भारत में सरकारी मंजूरियां हासिल होने में हो रही देरी को देखते हुए यह फैसला किया है. मामले से जुड़े तीन सूत्रों से रॉयटर्स को यह जानकारी दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, भारत से ब्राजील करीब 30 करोड़ डॉलर तक का निवेश शिफ्ट हो सकता है. ग्रेट वॉल मोटर (GWM) ब्राजील में डैमलर के एक पुराने प्‍लांट को खरीदने की बातचीत अंतिम दौर में है.  GWM एसयूवी और पिक अप्‍स बनाने में एक पॉपुलर कंपनी है. 

इस मामले की डायरेक्‍ट जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि ग्रेट वॉल ने अपने भारतीय प्रेसिडेंट जेम्स यांग को लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में ऑपरेशंस से जुड़े कार्यों में सहयोग करने की जिम्‍मेदारी सौंपी है. मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ''ब्राजील का सौदा लगभग पूरा होने वाला है. ऐसे में भारत में अपने फंड फंसाकर रखने का कोई औचित्य नहीं है.'' 

सीमा विवाद के बाद भारत सख्‍त!

भारत में ग्रेट वॉल के इन्‍वेस्‍टमेंट प्रपोजल को अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है. ऐसा सरकार के अप्रैल 2020 में जारी उस आदेश की वजह से हुआ है कि चीन से आने वाले इन्‍वेस्‍टमेंट प्रपोजल को गहन समीक्षा के बाद ही मंजूरी दी जाएगी.  चीन के साथ सीमा पर हुए तनाव के बाद भारत ने यह सख्त रवैया अपनाया हुआ है.

ऑटो शो में किया 1 अरब डॉलर के निवेश का एलान

ग्रेट वॉल मोटर ने फरवरी 2020 में भारत के ऑटो शो के दौरान कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग यहां 1 अरब डॉलर का निवेश का एलान किया था. इसके लिए वह भारत से अपना कारोबार समेट चुकी कंपनी जनरल मोटर्स के एक प्‍लांट को खरीदने की तैयारी में थी. GWM का कारों के अलावा बैटरी व कलपुर्जे बनाने का भी प्‍लान है. इस मामले में ग्रेट वॉल ने कमेंट करने से इनकार कर दिया. वहीं, भारत सरकार ने भी इस बारे में रॉयटर्स के भेजे गए ईमेल को फौरन कोई जवाब नहीं दिया है.