Electric vehicles charging stations: आने वाले दिनों में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों (Government petroleum companies) के पंप पर आप अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज कर सकेंगे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) और पब्लिक सेक्टर की दो दूसरी पेट्रोलियम कंपनियां (BPCL and HPCL) अगले तीन से पांच साल के दौरान देशभर में करीब 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे भारत के 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन (net zero emissions) के टारगेट को हासिल करने में मदद मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन साल में करीब 10,000 पेट्रोल पंपों पर होगी सुविधा

खबर के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत वैद्य ने कहा कि हम अगले तीन साल में करीब 10,000 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग सुविधा (electric vehicles charging stations) स्थापित करेंगे. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने अगले पांच साल में 7,000 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल ने 5,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाई है.

भारत ने 2030 तक रखा है ये लक्ष्य

जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी-26) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2070 तक भारत के नेट-जीरो एमिशन के लक्ष्य को रेखांकित किया था. इसके अलावा भारत ने 2030 तक कम-कार्बन उत्सर्जन वाली बिजली क्षमता को 50,000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा है. भारत का इसके जरिये अपनी कुल ऊर्जा जरूरत का 50 प्रतिशत पूरा करने का टारगेट है. इसके अलावा भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था में कार्बन तीव्रता को भी 45 प्रतिशत तक घटाने का टारगेट (लक्ष्य) रखा है.

आईओसी अगले साल तक 2,000 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि आईओसी ने अगले साल तक करीब 2,000 चार्जिंग स्टेशन स्थाप़ित करने का लक्ष्य रखा है. वहीं इसी अवधि में बीपीसीएल और एचपीसीएल की 1,000-1,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना है. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीपी के साथ मोबिलिटी संयुक्त उद्यम ने पिछले महीने महाराष्ट्र में अपना पहला खुदरा आउटलेट शुरू किया है. यहां पर ईवी चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली सुविधा भी उपलब्ध होगी.

बीपीसीएल 7000 चार्जिंग स्टेशन खोलेगी 

बीपीसीएल (BPCL) के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य 7,000 चार्जिंग स्टेशन खोलने और बढ़ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को मदद करने का है. इन स्टेशनों को ‘एनर्जी स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा. वहीं, आईओसी की योजना हर 25 किलोमीटर पर 50 किलोवाट का ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की है. कंपनी हर 100 किलोमीटर पर 100kw हेवी-ड्यूटी चार्जर लगाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

नेट जीरो एमिशन के लिए कंपनियां उठा रहीं कदम

वैद्य ने कहा कि हमारी सभी रिफाइनरियां प्रोडक्शन के हिसाब से शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लिए कदम उठा रही हैं. हम इसके बारे में जल्द घोषणा करेंगे. पुरी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ग्लासगो में ‘पंचामृत’ घोषणा के तहत 2030 तक अर्थव्यवस्था में कार्बन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक घटाने के लक्ष्य के मुताबिक देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने मिशन के रूप में 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है.