गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने शनिवार को ई-वाहनों (electric vehicles) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए गोवा बिजली परिवहन संवर्द्धन नीति-2021 की शुरुआत की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सावंत ने यहां भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित गोलमेज के दौरान इस नीति की शुरुआत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैटरी से चलने वाले वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा

खबर के मुताबिक, सावंत ने कहा कि इस नीति का मुख्य उद्देश्य बैटरी से चलने वाले वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना और राज्य के लोगों के लिए रोजगार पैदा करना है. पॉलिसी के तहत तहत प्रदान किए जा रहे बेनिफिट पर उन्होंने कहा कि हम मैनुफैक्चरिंग को प्रोत्साहन दे रहे हैं. गोवा में रजिस्टर्ड सभी कैटेगरी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर पांच साल तक रोड टैक्स की छूट दी जा रही है.’’

 

हर 25 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन

सावंत ने कहा कि राज्य सरकार ई-वाहनों (electric vehicles) के खरीदारों को सब्सिडी भी देगी और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगी. सावंत ने कहा कि राजमार्गों पर हर 25 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन होगा. शहर में चार्जिंग स्टेशन राजमार्गों की तुलना में कम दूरी पर होंगे. सीएम ने कहा कि इस नीति से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

नई गाड़ी खरीदने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

नीति के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी नीति दो, तीन और चार पहिया ई-वाहनों के लिए है. दोपहिया वाहनों के लिए यह 30 प्रतिशत और तिपहिया के लिए 40 प्रतिशत है. चार पहिया वाहनों के लिए हम तीन लाख रुपये तक देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फायदा ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर लगभग 400 वाहनों को दिया जाएगा.