वाहन बनाने वाली ऑटो कंपनी फोर्ड इंडिया (Ford India) ने अपने कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford freestyle) का अपग्रेडेड वैरिएंट ‘फ्रीस्टाइल फ्लेयर’ बुधवार को पेश किया. त्यौहारी मौसम के चलते इसकी शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये और शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक ‘फ्रीस्टाइल फ्लेयर’ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन संस्करण में उपलब्ध है. दोनों मॉडल में 5 गियर हैं. पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर का इंजन है, इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये रही. वहीं डीजल संस्करण में 1.5 लीटर का इंजन है, जिसकी कीमत 8.79 लाख रुपये है. 

‘फ्रीस्टाइल फ्लेयर’ में 7 इंच का टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक वाइपर, पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा, रिमोट से सेंट्रल लॉकिंग और ऑटोमैटिक AC इत्यादि कई फीचर मौजूद हैं.

कंपनी ने फरवरी 2020 में BS VI उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो (Figo), फ्रीस्टाइल (Free Style) और एस्पायर (Aspire) कारें पेश की थीं. तीनों मॉडलों में पेट्रोल और डीजल इंजन- दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध कराए गए थे. इनके इंजन की क्षमता क्रमश: 1.2 लीटर से 1.5 लीटर होगी. 

Zee Business Live TV

कंपनी 2020 फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एसपायर पर 3 साल या 1,00,000 कलोमीटर तक की मैन्‍युफैक्‍चर्रर वारंटी दे रही है. बता दें कि फोर्ड इंडिया (Ford India) ने बीते साल भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के साथ टाइअप किया था. दोनों कंपनियां ने साथ मिलकर नए वाहन बाजार में उतारने की योजना बनाई थी.