फोर्ड इंडिया (Ford India) ने फिगो (Figo), फ्रीस्टाइल (Free Style) और एस्पायर (Aspire) की लॉन्चिंग के बाद अपने प्रीमियम SUV को भी पेश कर दिया. कंपनी ने मंगलवार को अपनी प्रीमियम SUV एंडेवर का 2020 (2020 Endeavour) संस्करण पेश किया है. यह SUV BS VI एमिशन नॉर्म्‍स से लैस है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ford India ने इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 29.55 लाख रुपये से शुरू है. BS VI उत्सर्जन मानक वाली इस 2020 Endeavour में 2.0 लीटर का इकोब्लू इंजन लगा है. कंपनी ने बयान में कहा है कि 2020 Endeavour की शुरुआती कीमत 30 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी. 1 मई 2020 से इसकी कीमतों में 70,000 रुपये का इजाफा होगा.

कंपनी ने कहा कि इस शुरुआती कीमत का लाभ उन सभी ग्राहकों को मिलेगा, जो 30 अप्रैल तक अपनी कार बुक कराएंगे. फोर्ड इंडिया के CMD अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि 2020 Endeavour असाधारण क्षमता और ईंधन दक्षता उपलब्ध कराएगी. यह SUV ग्राहकों को ज्‍यादा सेफ और बेहरत ड्राइविंग का अनुभव कराएगी. कंपनी को उम्मीद है कि 2020 Endeavour का नए SUV ग्राहक चुनाव करेंगे.

आपको बता दें कि Ford ने इससे पहले BS VI उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो (Figo), फ्रीस्टाइल (Free Style) और एस्पायर (Aspire) कारें पेश की थीं. दिल्ली में इनकी शोरूम में कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये के बीच है.

तीनों मॉडलों में पेट्रोल और डीजल इंजन- दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध हैं. इसके इंजन की क्षमता क्रमश: 1.2 लीटर से 1.5 लीटर है. BS VI मानकों वाली काम्पैक्ट हैचबैक Figo की कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.85 लाख रुपये है. 

वहीं काम्पैक्ट सेडान Aspire की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये है. कंपनी के अनुसार उसकी काम्पैक्ट उपयोगी वाहन फ्रीस्टाइल की कीमत 5.89 लाख रुपये से 8.19 लाख रुपये होगी.

कंपनी 2020 फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एसपायर पर 3 साल या 1,00,000 कलोमीटर तक की मैन्‍युफैक्‍चर्रर वारंटी देगी. आपको बता दें कि फोर्ड इंडिया (Ford India) ने बीते साल भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के साथ टाइअप किया था. दोनों कंपनियां ने साथ मिलकर नए वाहन बाजार में उतारने की योजना बनाई थी. 

फोर्ड ने 5 साल में भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई थी. वह भारतीय बाजार में 2 नए SUV लॉन्‍च करने की तैयारी में है. इन SUV को M&M के साथ गठजोड़ में उतारा जाएगा. इस ज्वाइंट वेंचर 2020 के मध्‍य तक पूरा होने की उम्‍मीद है. ज्वाइंट वेंचर से दोनों कंपनियों की ब्रैंडिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, रिटेल स्टोर्स और सेल्स मार्केटिंग पूरी तरह से अलग होगी.