फेस्टिवल के मौके पर अगर आप SUV गाड़ियां खरीदने की तैयारी में हैं तो अभी का समय आपके लिए बेहद खास है. तमाम कार कंपनियां अपनी एसयूवी गाड़ियों पर आकर्षक डिस्काउंट या ऑफ दे रही हैं. इसके अलावा भी कई तरह के फायदे कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं. जिन एसयूवी पर अभी शानदार डील चल रहा है उनमें, Creta, Harrier, Duster, Kicks, Seltos और Captur जैसी शानदार एसयूवी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट का मार्केट बड़ा है. पिछले दो सालों में कई ऐसी एसयूवी बाजार में लॉन्च हुई हैं. इनमें Tata Harrier, Kia Seltos, MG Hector, Nissan Kicks जैसी गाड़ियां हैं. डिस्काउंट की बात करें तो ह्युंडई की Creta (पेट्रोल-डीजल दोनों) पर 50000 कैश डिस्काउंट और 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के तौर पर उपलब्ध है. 

रेनॉ डस्टर की बात करें तो इस पर मौजूदा कस्टमर के लिए लॉयल्टी बेनिफिट है. इसके अलावा अगर वो पुरानी रेनॉ कार को एक्सचेंज करते हैं तो इसका भी फायदा मिलेगा. Renault Duster pre-facelift वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट है. इसके अलावा लॉयल्टी बेनिफिट और एक्सचेंज बनिफिट ले सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

निसान किक्स (Nissan Kicks) की बात करें तो कंपनी जीरो प्रतिशत ब्याज दर + 5 साल वारंटी + 5 साल रोड साइट असिस्टेंस दे रही है. इसी तरह, Renault Captur के टॉप एडिशन पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है. इसमें लॉयल्टी बेनिफिट और एक्सचेंज बनिफिट नहीं मिलेगा. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier)  पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट ले सकते हैं.