World Record Set By an Electric Truck : देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा तेजी के साथ बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में भारत में कई इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया गया. इनमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल थीं. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले टाइम में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी. पेट्रोल-डीजल से छूटकारा दिलाने के लिए ज्यादातर कंपनियां भी अब लोगों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने की तरफ अपना रुख मोड़ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना ही सबसे बेहतर माना जा रहा है क्योंकि इनके इस्तेमाल से पॉल्यूशन नहीं होता और वातावरण साफ-सुथरा रहता है. ऑटो कंपनियां आने वाले समय को देखते हुए अब नए तरीके से चीजों को देखना शुरू कर रही है. इस बीच इन दिनों एक इलेक्ट्रिक ट्रक जमकर सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है. दरअसल, इस ट्रक ने एक बार फुल चार्ज होने के बाद 1,099 किलोमटीर की दूरी तय कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

दूरी तय करने में ट्रक को लगा 23 घंटे का समय

जर्मनी की एक डिलीवरी कंपनी 'DPD' के इलेक्ट्रिक ट्रक फ़्यूचुरिकम (Futuricum) के नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. दो ड्राइवर्स की मदद से इस ट्रक ने इतनी लंबी दूरी तय करने में कामयाबी हासिल की. इस दूरी को तय करने में ट्रक को 23 घंटे का समय लगा. दोनों ड्राइवर ने बारी-बारी इस ट्रक को चलाने काम किया. इस दौरान इसकी औसत गति 50 किमी/घंटा (31 मील प्रति घंटे) रही. सोशल मीडिया पर इस ट्रक को लेकर अलग-अलग तरह की बातें की जा रही है. 

लोगों को पसंद आ रही है ट्रक की खासियत 

यह ट्रक पूरी तरह अनलोडेड थी और कंपनी ने इस ट्रक में एक विशेष टायर का इस्तेमाल भी किया है. फ्यूचरिकम ब्रैंड के पीछे कंपनी Designwerk Products AG के सीईओ एड्रियन मेलिगर ने कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि इस इलेक्ट्रिक ट्रक में 680 किलोवाट घंटे की बैटरी क्षमता है जो बोर्ड पर यूरोप में सबसे बड़ी ट्रक बैटरी है. कंपनी द्वारा कहा गया है कि उसके ट्रक सिंगल चार्ज पर मैक्सिमम 760 किमी तक का सफर तय करने में सक्षम है.