Electric Vehicle Charging Kiosk: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है. तमाम ऑटो कंपनियां नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर रही हैं. सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इस कड़ी में देश के हर पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग कियोस्क (EV Charging Kiosk) लगाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग कियोस्क (EV charging kiosks at petrol pumps)

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि देश के 69,000 पेट्रोल पंपों (petrol pumps) पर कम से कम एक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग कियोस्क लगे और इस योजना को अंजाम देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.

नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले 5 सालों में भारत को ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल भराने की नहीं पड़ेगी जरूरत, यह कंपनी ला रही है 75999 रुपए में नया स्‍कूटर

केंद्रीय मंत्री ने ऑटो सर्व में कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उन पर जीएसटी की दर घटाकर 5 फीसदी कर दी है. उन्होंने कहा किऑटोमोबाइल कंपनियों को भी डीजल और पेट्रोल से क्लीन फ्यूल की तरफ शिफ्ट करने में मदद करनी चाहिए.

नितिन गडकरी ने कहा कि वाहन निर्माता कंपनियों को देश में ऑटोमोबाइल्स की लागत कम करने और क्वालिटी सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी, जानें कैसे करें अप्लाई और क्या है चार्ज

उन्होंने कहा कि भारत अगले 5 सालों में ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की स्थिति में है. और सरकार देश को ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के सहयोग से हम आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में सफल होंगे. 

उन्होंने कहा कि इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री नई तकनीक, इंजीनियरिंग और इनोवेशन को अपना रही है और बना रही है.

दिल्ली सरकार दे रही है सब्सिडी (Delhi Electric Vehicles Policy)

इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) सब्सिडी दे रही है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कोई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) या बाइक खरीदते हैं तो दिल्ली सरकार इस पर आपको सब्सिडी देगी. सब्सिडी की रकम सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) खरीदने वालों को सब्सिडी का लाभ देने और योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने ev.delhi.gov.in पोर्टल भी लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर आप सब्सिडी मिलने वाले वाहनों की लिस्ट, डीलर के साथ-साथ चार्जिंग स्टेशन की डिटेल देख सकते हैं.

कितनी सब्सिडी मिलेगी (Electric vehicle Subsidy)

दिल्ली सरकार टू-व्हीलर, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा या इलेक्ट्रिक माल वाहक वाहनों की खरीद पर 30,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है. इलेक्ट्रिक कार पर 1.50 लाख रुपये कैश इंसेटिव दिया जाएगा. सब्सिडी के साथ दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स पर भी राहत दे रही है.