Electric Vehicle Sales in 2023 in India: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) को लेकर फोकस ज्यादा बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसकी वजह से देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी तेजी दर्ज हो रही है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन  यानी कि FADA की एक ताजा रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बीते साल (2023 में) सालाना आधार पर 49.25 प्रतिशत बढ़ी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते साल यानी कि 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स बढ़ी है और बीते साल कुल 15,29,947 यूनिट्स की बिक्री हुई है.  

EVs में टू-व्हीलर को मिला बढ़ावा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने ये जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग ने 2022 में कुल 10,25,063 वाहन बेचे थे. हाल ही में समाप्त वर्ष में दोपहिया ईवी की बिक्री 36.09 प्रतिशत बढ़कर 8,59,376 इकाई हो गई, जो 2022 में 6,31,464 इकाई थी. 

इसी तरह तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 65.23 प्रतिशत बढ़कर 5,82,793 इकाई हो गई, जो 2022 में 3,52,710 इकाई थी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की सेल्स सालाना आधार पर 114.16 प्रतिशत बढ़कर 5,673 इकाई हो गई. जबकि पिछले वर्ष यह 2,649 इकाई रही थी. 

ई-पैसेंजर व्हीकल की बिक्री भी बढ़ी

फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले साल 114.71 प्रतिशत बढ़कर 82,105 इकाई हो गई, जो 2022 में 38,240 वाहन थी. कुल मिलाकर देखा जाए तो बीते साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल में जबरदस्त तेजी देखी गई है. 

दूसरे सेगमेंट में कैसा रहा हाल?

FADA की रिलीज़ के मुताबिक, टू व्हीलर सेगमेंट में 28 फीसदी, 3W में 36 फीसदी की तेजी, पैसेंजर व्हीकल में 3 फीसदी की बढ़त, ट्रैक्टर में 0.2 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा पूरे साल में ग्रोथ को देखें तो साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है.

दिसंबर में कुल रिटेल ऑटो बिक्री 19.9 लाख यूनिट्स रही. इसके अलावा रिटेल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 2.65% बढ़कर 2.93 लाख यूनिट्स रही और दिसंबर में CV बिक्री 1.31% बढ़कर 73,896 यूनिट. साथ में 2-व्हीलर रिटेल बिक्री 27.6% बढ़कर 14.5 लाख यूनिट्स रही. साल 2023 में साल दर साल 11 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. सभी सेगमेंट्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 2W में 9.5 फीसदी, 3W में 58.5 फीसदी, पैसेंजर व्हीकल में 11 फीसदी, ट्रैक्टर में 7 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल में 8 फीसदी की बढ़त देखने दर्ज हुई है.