Electric scooter Okaya Faast: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कॉम्पिटीशन लगातार तेज होने जा रहा है. कई कंपनियां इस सेक्टर में अपने प्रोडक्ट पेश कर रही है. इसी कड़ी में मार्केट में शुक्रवार को एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट ने एंट्री ली. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैनुफैक्चरर कंपनी ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट (OKAYA Faast) पेश की है. ओकाया ने इसे 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत (Okaya Faast price) पर लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1,999 रुपये के शुरुआती पेमेंट पर बुकिंग

खबर के मुताबिक, कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित ‘ईवी एक्सपो 21’ में उसने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शोकेस किया था. ओकाया ईवी वेबसाइट या डीलर के जरिए 1,999 रुपये के शुरुआती पेमेंट पर इस स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा ओकाया ने ई-मोटरसाइकिल फेराटो भी पेश की, जिसे 2022 की दूसरी तिमाही में बाजार में उतारा जा सकता है.

फास्ट स्कूटर रेंज है जबरदस्त

ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस नए ई-स्कूटर (Okaya Faast) को एक बार चार्ज करने पर 150-200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटा है. स्कूटर में 4.4kw लीथियम बैटरी लगी है. साथ ही इसमें एलईडी लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डे टाइम रनिंग लाइट्स और कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ई-मोटरसाइकिल भी होगी दमदार

ओकाया इलेक्ट्रिक के लगभग छह महीनों में पूरे भारत में 225 से ज्यादा डीलर हो गए हैं. कंपनी का कहना है कि ओकाया सबसे तेजी से बढ़ने वाला घरेलू ईवी ब्रांड बनने की राह पर है. कंपनी ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च होगी उसकी टॉप स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और फुल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज होगी.