Okaya Festive Season Offer: अगर आप भी फेस्टिव सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपके लिए वो मौका खुल चुका है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Okaya EV ने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर जारी किया है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाली एसेसरीज़ पर डिस्काउंट और ऑफर की पेशकश की है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने 5000 रुपए की वैल्यू के एसेसरीज़ और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे ऑफर की पेशकश की है. हालांकि ये ऑफर सिर्फ 14 नवंबर तक ही वैलिड है. 14 नवंबर के बाद इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे तो ऐसे में अगर आपके पास इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो आप इसकी एसेसरीज़ पर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. 

क्या ऑफर कर रही है कंपनी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. अभी देश में कंपनी के 550 डीलरशिप हैं. एसेसरीज़ के मामले में कंपनी जो ऑफर कर रही है, उसमें सीट कवर, फ्लोर मैट, एक क्रोम किट, डेकल्स और ग्राफिक्स जैसी चीजें शामिल हैं. 

इसके अलावा कंपनी की ओर से जो रोडसाइड असिस्टेंस मुफ्त में मिल रहा है वो 1 साल तक ही वैलिड है और इसमें फ्लैट टायर असिस्टेंस, बैटरी स्वैप, माइनर रिपेयर्स, कस्टडी सर्विस, की लॉकआउट, टोइंग सर्विस और फ्री एम्बुलेंस सपोर्ट शामिल हैं. 

Okaya EV के पोर्टफोलियो में 5 स्कूटर

कंपनी के पोर्टफोलियो में 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिसमें F2F, F2T और F2B शामिल है. इन तीनों की कीमत क्रमश: 93,999, 99,400 और 99950 एक्स-शोरूम है. बता दें कि ये तीनों स्कूटर फास्ट स्पीड कैटेगरी मेंआते हैं. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 लॉ-स्पीड स्कूटर भी हैं. 

Low Speed सेगमेंट में 2 स्कूटर

इस सेगमेंट में कंपनी के पास Classiq और Freedum जैसे स्कूटर शामिल हैं. इन स्कूटर की कीमत 74499 और 74899 रुपए है. इन दोनों स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है. इस तरह के रोजमर्रा के कामों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें