Indian EV company eBikeGo to launch new ‘Rugged’ electric scooter: ई-बाइक को रेंट पर लोगों को देने वाली भारतीय कंपनी eBikeGo नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी बुधवार, 25 अगस्त को नया 'Rugged' इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. देश में पहले ही कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस तरह के वाहनों की संख्या और तेजी के साथ बढ़ सकती है. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि आने वाले दिनों में तेजी से इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी होगी. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के रेट से परेशान जनता को भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से बड़ी रात मिलने वाली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

eBikeGo ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कुछ बातों की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर/बाइक (Electric Scooter/Bike) पूरी तरह से भारत में निर्मित होगा. कंपनी ने कहा कि यह भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन होगी. कंपनी की मानें तो इस स्कूटर को बनाने से पहले काफी रिसर्च किया गया है. कंपनी इस तरह के वाहन को तैयार करने के लिए पिछले तीन साल से मेहनत कर रही थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

लोग बेसब्री के साथ कर रहे हैं eBikeGo का इंतजार

कुछ महीने पहले ही eBikeGo ने इस बात का एलान किया था कि वह देश के पांच बड़े शहरों में 3,000 IOT सक्षम सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम करेगी. चार्जिंग स्टेशनों तक लोगों को पहुंचने में किसी तरह की मुश्किल ना हो इसलिए सभी चार्जिंग स्टेशन से इंटरनेट को जोड़ा जाएगा. जिसकी मदद से लोग आसानी से वहां तक पहुंच पाएंगे. इन चार्जिंग स्टेशन पर UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, या नकद जैसे पेमेंट के आप्शन होंगे. 

 20-50 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा चार्जिंग का खर्च

चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने का खर्च 20-50 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा. लोग बेसब्री के साथ भारतीय कंपनी eBikeGo के नए इलेक्ट्रिक स्कूट का इंतजार कर रहे हैं.  इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में  eBikeGo की Rugged एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है. eBikeGo एक खास स्मार्टफोन ऐप भी बनाने की तैयारी में है. इस ऐप का का इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा की जाने वाली बिजली की खपत पर भी नज़र रखना होगा.