E-Cycle: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आप भी ई-साइकिल (E-Bike) का लुत्फ ले सकते हैं और इसके लिए आने वाले समय में चार्जिंग प्वाइंट फ्री मिलेगा. इतना ही नहीं अगर आप ई-साइकिल खरीदते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 5500 रुपये तक की सब्सिडी भी मिलेगी. असल में दिल्ली सरकार राजधानी में साइकिल को प्रोत्साहित करना चाहती है. ई-साइकिल (E-Cycle) के लिए इन तरह की सुविधाओं की बात इसी का हिस्सा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग से मिलेगा 2000 रुपये (2000 rupees separately)

खबर में कहा गया है कि सरकार की योजना के मुताबिक, पहली 10 हजार ई-साइकिलों में प्रति साइकिल 2000-2000 रुपये अलग से दी जाएगी. जागरण की खबर के मुताबिक, फिलहाल इस बात पर चर्चा हुई है कि शुरुआती महीनों के लिए चार्जिंग की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी. माना जा रहा है कि इस पर फैसला भी जल्द ही हो जाएगा. 

बढ़ेगी ई-साइकिल की बिक्री (E-cycle sales will increase)

सरकार के इस प्रोत्साहन कार्यक्रम से ई-साइकिल (E-bicycle) बनाने वाली कंपनियों को काफी मदद मिलेगी, क्योंकि लोगों का ई-साइकिल (Electric Cycle)  खरीदने के प्रति रुझान काफी बढ़ेगा. सरकार का मानना है कि प्रदूषण की मार झेलने वाली दिल्ली में ई-साइकिल के प्रति रुझान बढ़ने से लोगों में प्रदूषण के प्रति जागरुकता आएगी. खबर के मुताबिक, दिल्ली सरकार इस स्कीम को जल्द लाना चाहती है. इसके लिए नीतियां तैयार की जा रही हैं और इसे इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है.

(PTI)

कंपनियों संग हुई बातचीत (Delhi Transport Minister Kailash Gehlot talks with e-bike companies)

खबर में कहा गया है कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gehlot) 4 दिसंबर को ई-साइकिल बनाने वाली कंपनियों के साथ बातचीत भी कर चुके हैं. इसमें कुल 15 मॉडल पर चर्चा हुई है. दिल्ली सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनाने के आदेश भी दे दिए हैं. इन ई-साइकिल की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं होगी. ऐसे में चालान का भी चक्कर नहीं होगा. 

कार्गो ई-साइकिल पर भी सब्सिडी दे सकती है सरकार (Government can also give subsidy on cargo e-cycle)

दिल्ली सरकार ई-साइकिल के साथ सामान ढोने वाली कार्गो ई-साइकिल के लिए भी सब्सिडी उपलब्ध कराएगी. बताया जा रहा है कि इसमें 15000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी.   

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें