Driverless Bus: क्या आपने कभी बिना ड्राइवर की चल रही बस में सवारी की है? अगर नहीं तो इसके लिए आपको स्पेन जाना होगा. यहां स्पेन के मलागा में साइंस ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिया है. यहां की सड़क पर ऐसी बसें (Driverless Bus in Spain) चल रही हैं जिसे ड्राइवर नहीं चलाता है. यह पूरी तरह से ऑटो पायलट मोड में सड़कों पर फर्राटा भरती है. इसमें सेंसर के जरिए बस की स्टीयरिंग घूमती है. जी हां, यह हम भारतीयों के लिए चौकाने वाली बात जरूर होगी, लेकिन स्पेन (Spain) के लोगों के लिए यह साधारण सी बात है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटो पायलट मोड में बस चलती है (Bus runs in auto pilot mode)

स्पेन में ऑटो पायलट मोड (Autopilot Mode)में बस चलती है. जब सबसे पहले स्पेन के मलागा शहर में इस सेल्फ ड्राइविंग बस को चलाई गई तो इस अनोखे बस में सवारी करने के लिए लोगों में होड़ मच गई. अब अगर कल्पना करें कि ड्राइवर तो अपनी सीट पर बैठा है, मगर वह कुछ करता न हो, फिर भी बस आराम से चल रही हो तो यह भी बात आपको हैरान कर सकती है.

खास तरह का सेंसर लगा है  (Special sensor is installed)

स्टीयरिंग खुद ही घूम रही होती है तो आप भी कहेंगे ये कैसे हो सकता है? लेकिन यह संभव होता है साइंस से. दरअसल, इस बस में सेंसर लगा है. यह एक ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से काम करता है. यह सॉफ्टवेयर कहीं और नहीं बल्कि बस में ही लगा हुआ है. दरअसल, ये सारी बसें इलेक्ट्रिक मोड और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) पर चलती हैं. 

दुनिया के कई देश जैसे जर्मनी में भी स्पेन की तरह ही इलेक्ट्रिक बसें ऑटो मोड पर चलती हैं. इस बसों का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह वायु प्रदूषण नहीं फैलाती हैं. भारत की भी नजर ऐसी हाईटेक बसों को सड़कों पर उतारने की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.