Delhi govt announces installation cost of EV chargers: Electric Vehicles को देश-विदेश में काफी तवज्जो मिल रही है. लोग पेट्रोल-डीजल के वाहन छोड़ धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ते जा रहे हैं. पेट्रोल और डीजल भरवाने में आपकी कार की टंकी कम से कम आपसे 3,000 रुपए से ऊपर ले लेती है. ऐसे में 2500 रुपए के अंदर आपका इलेक्ट्रिर वाहन चार्ज हो जाए को आपकी पॉकेट में पैसा हमेशा सेव रहेगा. बता दें हाल ही में टू, थ्री और हल्के वाहनों के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. दिल्ली सरकार अब मॉल, अपार्टमेंट, हॉस्पीटल और कई जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर लगाने पर केवल 2500 रुपए चार्ज करेगी. इसका मतलब अब कोई भी व्यक्ति केवल 2,500 रुपये की कनेक्शन लागत पर EV Charger इंस्टॉल करवा सकता है.

6,000 रुपए की मिलेगी सब्सिडी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशनों के लिए शुरुआती 30 हजार एप्लीकेंट्स को 6,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है, जिससे की हर चार्जर की कीमत करीब 2,500 रुपये हो गई है. सिंगल विंडो सर्विसे की शुरुआत करते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि, 'डिस्कॉम कंपनियों के साथ मिलकर ये पहल की गई है. लोग संबंधित डिस्कॉम पोर्टल पर जाकर या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके, निजी चार्जिंग स्टेशनों को इंस्टॉल करवा सकते हैं.'  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

7 दिनों के अंदर होगा EV चार्जर इंस्टाल 

एप्लीकेंट्स पोर्टल पर जाकर अपने पसंदीदा और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जर देख सकते हैं. इन चार्जर्स की कीमतों की आप तुलना कर सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन के साथ-साथ फोन कर भी ऑर्डर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अप्लाई करने के 7 दिनों के अंदर ही EV चार्जर को इंस्टाल कर दिया जाएगा. कम EV टैरिफ का फायदा उठाने के लिए एप्लीकेंट नए बिजली कनेक्शन (प्री-पेड मीटर सहित) का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं या मौजूदा कनेक्शन के साथ जारी रख सकते हैं. 

इसके अलावा दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) के वाइस चेयरमैन जैस्मिन शाह (Jasmine Shah) ने दावा किया कि देश में पहली बार मॉल, ऑफिस, रेजिडेंशियल सोसाइटी, कॉलेजों में निजी चार्जर लगाने की सिंगल विंडो सर्विस हो रही है. इसके अलावा EV चार्जिंग पॉइंट्स पर जितनी भी बिजली इस्तेमाल होगी उसके लिए सरकार की तरफ से निर्धारित टैरिफ रेट 4.5 रुपये प्रति यूनिट रहेगा.

सब्सिडी से 70 फीसदी कम होगी चार्जर्स की कॉस्ट

EV Charger की कॉस्ट, चार्जर की इंस्टॉलेशन कॉस्ट और 3 साल के लिए सालाना रखरखाव की कॉस्ट शामिल होगी. Subsidy से चार्जर्स की कॉस्ट 70 फीसदी तक कम हो जाएगी और ये हजारों स्मॉल शॉपकीपर्स के ओनर के लिए एडिशनल रेवेन्यू जनरेशन के अवसर प्रदान करेगा.

बता दें आपको EV Charger Install करने के लिए ज्यादा जगह नहीं चाहिए होगी. इसका काम कम जगह में ही हो जाएगा. LEV AC के लिए एक वर्ग फुट और AC 001 के लिए दो वर्ग फुट की जरूरत होती है. DC-001 के लिए दो वर्ग मीटर ज़मीन और दो मीटर की ऊंचाई वाली जगह पर इंस्टॉल किया जा सकता है.