दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में यातायात एवं परिवहन की चुनौतियों को दूर करने के लिए एकीकृत नगरी परिवहन प्राधिकरण की जरूरत है. बैजल ने वैश्विक अवागमन सम्मेलन ‘मूव’ को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार तीन हजार नई बसें खरीदेगी जिनमें दो हजार बसें सीनजी तथा एक हजार बसें इलेक्ट्रिक होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में पार्किंग के लिए जगह बनाने की जरूरत

उन्होंने कहा,‘‘क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क का प्रबंधन आसान काम नहीं है. दिल्ली के लिए एकीकृत नगरी परिवहन प्राधिकरण की जरूरत है.’’उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की जगहों के लिए भी नीति बनाने की जरूरत है.

आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस से सुधरेगा ट्रैफिक

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा,‘‘हमें आवागमन को अधिक दक्ष बनाने के लिए आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) जैसी भविष्य की प्रौद्योगिकियां अपनाने की जरूरत है. राज्यों को एक साथ आने की जरूरत है और हमारे संकल्प से ही आवागमन का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है.’’

मुंबई में 2.5 गुना बढ़ा रहे हैं परिवहन व्यवस्था

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को आवागमन के भविष्य की ओर ले जाने के लिए परिवहन एकीकृत, भरोसेमंद तथा पहुंच योग्य होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 250 किलोमीटर के मेट्रो नेटवर्क की योजना बनायी है.फडणवीस ने कहा,‘‘हम मुंबई में लोगों को ढोने की क्षमता 2.5 गुणा बढ़ा रहे हैं और यह एक छोर से दूसरे छोर तक के लिए होगा.’’