इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनियां अब अपने उत्पाद पर ध्यान दे रही हैं. इसी क्रम में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी अवान मोटर्स ने एक ऐसा स्कूटर तैयार किया है जो अधिकतम 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पर चलेगा. कंपनी के मुताबिक यह आधुनिक डिजाइन, अधिक क्षमतावान बड़ी बैटरी और अधिक स्पीड की तकनीक पर खरा उतरेगा. इस स्कूटर में सबसे खास बात है इसकी मोटर. इसमें 1000 वॉट और 1200 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. यह इसे अधिक पावरफुल बनाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहतरीन प्रदर्शन की क्षमता

कंपनी ने इसे हाल में खत्म हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया था. इस स्कूटर में 60V26Ah और 72V/32Ah की लीथियम आयन बैटरी लगी है. यह बैटरी इस स्कूटर को अधिक पावर प्रदान करती है जिससे यह 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चल सकता है. 

कंपनी इसकी वाणिज्यिक बिक्री भी जल्द शुरू करेगी. अवान मोटर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हृदेश ठाकुर का कहना है कि हम आने वाले समय में पांच और उत्पाद उतारेंगे. हम अपने आरएंडडी की बदौलत बेहतरीन इंजीनियरिंग पेश करना चाहते हैं. 

 

मौजूदा स्कूटर की स्पीड और क्षमता

कंपनी के मुताबिक, फिलहाल XERO स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 55 किलोमीटर तक चलता है, जबकि स्कूटर XERO+ एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक सफर तय करता है. दोनों ही स्कूटर की अधिकतम लोड क्षमता 150 किलो है. स्कूटर XERO की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वर्तमान में बाजार में अवान के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं.