2022 JEEP GRAND Cherokee pre-booking: जीप इंडिया ने अपनी प्रीमियम एसयूवी All-New 2022 JEEP Grand Cherokee की प्री-बुकिंग शुरू करने की सोमवार को घोषणा कर दी. कंपनी ने भारत में 5वीं पीढ़ी के ग्रैंड चेरोकी का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है. प्री-बुकिंग अब चुनिंदा जीप डीलरशिप या www.jeep-india.com पर शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी महीने के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है.इस प्रीमियम एसयूवी में 110 सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इस एसयूवी में Advanced Driving Assistance System (ADAS) भी मौजूद है.कंपनी पुणे के रंजनगांव में अपने मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में एसयूवी का प्रोडक्शन कर रही है. 

GRAND Cherokee में शानदार एक्सपीरियंस का वादा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5वीं जेनरेशन की ग्रैंड चेरोकी में ज्यादा परफॉर्मेंस, कम्प्लीट पैसेंजर सेफ्टी, कम्फर्ट और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. यह एक फुल साइज एसयूवी है. एसयूवी के प्रोडक्शन की शुरुआत के मौके पर जीप ब्रांड इंडिया के प्रमुख निपुण जे महाजन ने कहा कि बिल्कुल नई ग्रैंड चेरोकी ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर को शानदार एक्सपीरियंस का वादा करती है.जीप ग्रैंड चेरोकी (2022 JEEP GRAND Cherokee) को बेहद खास इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और क्षमता के साथ डेवलप किया गया है, जो 5वीं पीढ़ी के मॉडल को लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में एक वर्ल्ड आइकन बनाती है.

2022 JEEP GRAND Cherokee में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

इस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जिसमें फुल-स्पीड फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग प्लस पेडेस्ट्रियन इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्टॉप एंड गो के साथ अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट और क्रॉस पाथ डिटेक्शन, पैसिव पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, ड्राई ड्राइवर डिटेक्शन, एक्टिव लेन मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं हैं.  साथ ही इसमें (2022 JEEP GRAND Cherokee) इसमें एक्टिव नॉयज कंट्रोल सिस्टम, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट और सभी 5 पैसेंजर के लिए ऑक्यूपैंट डिटेक्शन लगा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2022 GRAND Cherokee के इंटरनल फ्रंट पैनल में स्लिम एचवीएसी वेंट्स, बेहतर ड्राइवर एक्सेसिबिलिटी के लिए कम्फर्ट एंट्री फीचर के साथ री-अलाइन्ड सेंटर स्टैक और 10 इंच हेड्स अप डिस्प्ले, 10.1-इंच (25.6-सेमी) टचस्क्रीन, रेडियो, 10.25-इंच (26-सेमी) इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल के साथ-साथ सेगमेंट-फर्स्ट उपलब्ध 10.25-इंच (26-सेमी) फ्रंट पैसेंजर इंटरएक्टिव डिस्प्ले भी लगे है.