6 Airbags Mandatory in Car: भारत देश में रोड एक्सीडेंट (Road Accident) एक बड़ी समस्या है और इसकी वजह से हर साल कई लोगों की जान जाती है. लेकिन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने कार सेफ्टी को और मजबूत करने के लिए एक ऐलान किया है. आज सड़क परिवहन मंत्रालय की ऑटो कंपनियों के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक में पता चला कि कार में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने का ड्राफ्ट अगले हफ्ते ही जारी होगा. ऐसा होने के बाद कार के दाम अब के मुकाबले बढ़ जाएंगे. बता दें कि बिजनेस टायकून साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद से 6 एयरबैग और कार सेफ्टी को लेकर चर्चा काफी ज्यादा होने लगी थी. 

1 साल के लिए टल गया था फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सितंबर 2022 में इस फैसले को 1 साल के लिए टाल दिया गया था लेकिन अगले हफ्ते इस प्रस्ताव को लेकर ड्राफ्ट जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आठ सीट वाली गाड़ियों में सरकार ने छह एयरबैग लगाना अनिवार्य किया था. यह आदेश एक अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होना था. 

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने 31 साल पुरानी वीडियो पर रिएक्ट कर जताई ये इच्छा, कहा- काश ये काम किया होता...

गाड़ी की लागत/वेरिएंट चाहे कुछ भी हो

सड़क परिवहन मंत्रालय ने पहले ही 01 जुलाई 2019 से ड्राइवर एयरबैग और फ्रंट को-पैसेंजर एयरबैग को 1 जनवरी 2022 से फिट करना जरूरी कर दिया था. यह आखिर में सभी सेगमेंट में पैसेंजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, चाहे गाड़ी की लागत/वेरिएंट कुछ भी हो. ऑटो कंपनियों ने सरकार से इसके लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी.

कीमतों में मामूली बढ़ोतरी से इनकार नहीं

बजट गाड़ियों में एयरबैग्स ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 145 के मानकों को मुताबिक होने चाहिए. इन्हें ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स एक्ट 2016 के तहत नोटिफाई किया हुआ होना चाहिए. फिलहाल कंपनियां केवल टॉप वेरिएंट्स में ही डुअल फ्रंट एयरबैग्स (Airbags in car) का फीचर देती हैं. सरकार के इस फैसले के बाद कार निर्माता कंपनियां कारों की कीमतों में 5000 से 7000 रुपये तक का इजाफा कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Bajaj-Triumph की इन 2 बाइक से उठेगा पर्दा, 350-400CC की इन बाइक में मिलेगा बहुत कुछ, जानिए Features

Airbag की भूमिका

भारत में Rane Madras सबसे बड़ी एयरबैग निर्माता भारतीय कंपनी है. Bosch भी एयरबैग बनाती है. आमतौर पर गाड़ियों में आने वाले एयरबैग्स (6 Airbags compulsory news) कॉटन से निर्मित होते हैं, और इन पर सिलिकॉन की कोटिंग होती है. एयरबैग के भीतर सोडियम एजाइड गैस भरी होती है. कार के बंपर में आगे की तरफ एक सेंसर होता है, जैसे ही कोई चीज वेग से बंपर से टकराती है, तो सेंसर एक्टीवेट हो जाता है और हादसे के दौरान एक सेंकंड से भी कम वक्त में Airbags खुल जाते हैं, जिससे चोट लगने का खतरा कम होता है और यात्रियों का सिर आगे लगने से बचाता है.

साइरस मिस्त्री की मौत के बाद शुरू हुई थी कार सेफ्टी पर बहस

इस महीने के शुरुआत में इंड्स्ट्रियलिस्ट साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद कार सेफ्टी फीचर्स को लेकर नए सिरे से बहस शुरू हुई थी कि ऐसी दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को कैसी-कैसी सुरक्षाएं मिलनी चाहिए. उद्योगपति साइरस मिस्त्री मर्सिडीज बेंज की जिस एसयूवी में सफर कर रहे थे वह तमाम सुरक्षा खूबियों से लैस थी लेकिन पिछली सीट के लिए एयरबैग नहीं होना उनके लिए जानलेवा साबित हुआ था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें