Car Care Tips: सर्दियों का मौसम आ रहा है. सर्दियों के मौसम में कार या बाइक या दूसरे किसी व्हीकल का खास ख्याल रखना पड़ता है. कार या बाइक की हेल्थ के लिए इंजन ऑयल काफी ज्यादा अहम होता है. जितना ज्यादा अच्छा इंजन ऑयल होगा, उतना ही अच्छा गाड़ी का इंजन परफॉर्म करेगा. अगर गाड़ी में गलत इंजन ऑयल (Engine Oil) का इस्तेमाल करेंगे तो हो सकता है कि वो इंजन ज्यादा लंबे समय तक ना चल सके और खराब होने लगे. खराब इंजन ऑयल का असर गाड़ी के माइलेज पर भी पड़ता है. ऐसे में गाड़ी के इंजन में सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करेंगे तो गाड़ी का लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानिए कि इंजन ऑयल कितने तरह के होते हैं और कार के इंजन के लिए कौन सा ऑयल सबसे बढ़िया रहता है. 

3 तरह के होते हैं इंजन ऑयल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट में 3 तरह के इंजन ऑयल मिलते हैं. इसमें फुली सिंथेटिक, सेमी-सिंथेटिक और मिनरल ऑयल जैसे इंजन ऑयल शामिल हैं. इन तीनों की पहचान इनके ग्रेड से कर सकते हैं. तीनों के ग्रेड में काफी अंतर होता है और इसकी पहचान करने के लिए आप अपनी गाड़ी की बुकलेट को भी पढ़ सकते हैं. 

तीनों में क्या होता है अंतर?

ज्यादातर गाड़ियों में मिनरल इंजन ऑयल देखने को मिलता है. ये ऑयल गर्मी को सहते हुए भी गाड़ी के इंजन में पर्याप्त रूप से लुब्रिकेशन और प्रोटेक्शन देने में सहायक है. इसके अलावा होता है सेमी सिंथेटिक. मिनरल ऑयल में थोड़ा सा सिंथेटिक मिलाकर सेमी सिंथेटिक ऑयल बनाया जाता है. इस ऑयल की क्वालिटी भी बढ़ जाती है. 

इसके बाद आता है फुली सिंथेटिक इंजन ऑयल. ये ऑयल ज्यादातर स्पोर्ट्स कार या बाइक में इस्तेमाल किया जाता है. ये दोनों ऑयल के मुकाबले फुली सिंथेटिक ऑयल की कीमत ज्यादा होती है लेकिन गाड़ी का माइलेज जरूर कम हो जाता है. 

सर्दियों के मौसम में कौन-सा ऑयल बढ़िया

सर्दियों के मौसम में सिंथेटिक ऑयल का इस्तेमाल करना सबसे बढ़िया है. इस इंजन ऑयल के फायदे कहीं ज्यादा हैं. ये दूसरे ऑयल के मामले में ज्यादा गाढ़ा होता है और ज्यादा लंबा चलता है. ये ऑयल इंजन के पिस्टन के घर्षण को भी कम कर देता है और इससे इंजन के मैक्सिमम पावर का इस्तेमाल किया जा सकता है. तो अगली बार जब आप इंजन ऑयल का इस्तेमाल करेंगे या गाड़ी की सर्विसिंग कराएंगे तो सिंथेटिक इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.