Car Care Tips: फरवरी में भले ही मैदानी इलाकों में ठंड कम हो गई है और गर्माहट का एहसास ज्यादा हो रहा हो लेकिन पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में अगर घूमने का प्लान कर रहे हैं और रास्ते में बर्फ मिल जाए तो ड्राइविंग की कुछ खास टिप्स का जरूर ध्यान रखना चाहिए. पहाड़ी इलाकों में कहीं कहीं बर्फबारी हो रही है और कई बार ज्यादा बर्फबारी की वजह से कार के फंसने का भी डर रहता है. ऐसे में कार चलाते समय काफी सतर्कता रखनी जरूरी है. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि पहाड़ी इलाकों में कार कैसे सुरक्षित तरीके से चला सकते हैं और कैसे घूमने का भी मजा ले सकते हैं. 

मैदानी इलाकों जैसे ना चलाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मैदानी इलाकों में जैसे कार चलाते हैं, वैसे कार ना चलाएं. ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है. पहाड़ी इलाकों में मोड़ ज्यादा होते हैं और जगह कम होती है तो ऐसे में कार को ज्यादा तेज स्पीड में ना चलाएं और दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाकर रखें. कई बार होता है ये है कि बर्फ में ब्रेक लगाने से भी कार नहीं रुकती है तो ये पीछे आ रही गाड़ी के लिए भी खतरा हो सकती है. 

दूसरे व्हीकल्स से उचित दूरी बनाएं

तेज स्पीड के अलावा एक और बात का ध्यान रखना जरूरी है. बात ये कि आगे और पीछे आ रही गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखें. सड़क पर बर्फ पड़ जाने की वजह से टायर की ग्रिप कम हो जाती है. इससे ब्रेक लगाने में दिक्कत हो सकती है. लेकिन अगर आप दूसरे व्हीकल्स से उचित दूरी बनाकर रखेंगे तो ब्रेक लगाने के बाद भी रोकने में और आसानी हो सकती है. 

स्पेशल टायर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

कई कंपनियां बर्फ में ट्रैवल करने के लिए अलग-अलग टायर बनाती हैं. हालांकि भारत में इस तरह के टायर का कम इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप स्पेशल टायर का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो कार के टायर पर लोहे की चेन या रस्सी बांधकर भी कार को बर्फ पर चला सकते हैं. 

ड्राइविंग के लिए नोट कर लें ये टिप्स

  • आगे चल रहे व्हीकल से बनाएं उचित दूरी
  • आसपास चल रहे व्हीकल को लेकर रहें अलर्ट
  • ज्यादा स्पीड से ना चलाएं कार
  • विंडशील्ड के वाइपर को करते रहें साफ
  • लो बीम के साथ लाइट का करें इस्तेमाल