बाजार में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च हो रही है वो भी एडवांस फीचर्स के साथ. ऐसा ही एक फीचर है क्रूज कंट्रोल (Cruise control).इससे आपकी ड्राइविंग काफी आसान हो जाती है. आप सड़क पर आराम से कार चला सकते हैं, लोगों के बीच ये फीचर खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन कई लोग इसके सही इस्तेमाल के बारें में नहीं जानते हैं. अगर इस फीचर का समझदारी से इस्तेमाल न किया जाए तो ये खतरा बन सकता है. आइए जानते हैं क्रूज कंट्रोल का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

इन जगहों पर इस्तेमाल से बचें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूज कंट्रोल एक्टिव करने के बाद कार खुद चलती है. इसमें ड्राइवर को कार के एक्सीलेरेटर पर पैर रखने की जरूरत नहीं होती. इसे एक्टिवेट करने के बाद कार की स्पीड ना तो कम होती है और ना ही ज्यादा हो पाती है. इसलिए अगर आप हाईवे पर गाड़ी चला रहे हैं, तब क्रूज कंट्रोल तभी यूज करें जब ट्रैफ़िक हल्का हो. वहीं, गीली सड़कों पर क्रूज कंट्रोल के इस्तेमाल से बचें. अक्सर बारिश में गीली सड़कों पर कार की स्पीड को कम ज्यादा करना पड़ता है. इसलिए मैनुअली ही कार को हैंडल करना समझदारी है. 

कैसे करें सही इस्तेमाल

क्रूज कंट्रोल को ऑन करने से पहले मैनुअली वाहन की स्पीड लिमिट सेट एक्सीलेरेशन के माध्यम से सेट करें. स्पीड की लिमिट एक निश्चित सीमा तक ही एक्सीलेरेट करें. जब आपकी कार सही स्पीड पर पहुंच जाएं तब क्रूज कंट्रोल फीचर ऑन कर लें. क्रूज कंट्रोल को एक्टिवेट करना जितना आसान होता है, उतना ही आसान इसको डिसेबल करना भी है. 

आपको बता दें अचानक अगर क्रूज कंट्रोल में आपके सामने कोई कार आ जाएं तो उस समय आपको एक बार क्लच दबाना है और आपका क्रूज कंट्रोल अपने आप डिसेबल हो जाएगा. इसके साथ ही अगर आप ब्रेक दबा देते हैं तब भी क्रूज कंट्रोल ऑफ हो जाता है. आप फिर से उसे उसी स्पीड पर पहुंचकर इनेबल कर सकते हैं.

क्रूज कंट्रोल फीचर से लैस कारें (Cruise Control Cars)

- Mahindra Thar

- Tata Nexon

- Tata Punch

- Maruti Swift

- Hyundai Creta

- Maruti Brezza

- Toyota Fortuner

- Tata Harrier

- Maruti Fronx