Car News: अगर आप इन दिनों कार (Car) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आगामी 1 जून 2022 से देशभर में कार खरीदना (Buying a new car) महंगा होने जा रहा है. दरअसल इसके पीछे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम (Third party insurance premium) का महंगा होना मुख्य वजह है. इस संबंध में इंश्योरेंस रेगुलेटर आईआरडीएआई (IRDAI) की जगह ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दें, जी बिजनेस की खबर पर मुहर लगी है, क्योंकि इस संबंध में पहले ही खबर दी गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना महंगा होगा प्रीमियम

नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 150cc से ज्यादा की बाइक पर 15 प्रतिशत की प्रीमियम बढ़ोतरी हो जाएगी. इसी तरह, 1 जून से 1000cc से 1500cc तक की प्राइवेट कार पर 6 प्रतिशत प्रीमियम ज्यादा चुकाना होगा. इसके अलावा, नई प्राइवेट कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम तो 23 प्रतिशत ज्यादा देना होगा. यह 1000cc तक की गाड़ियों के लिए है जिसमें एकमुश्त 3 साल के लिए है.

नई प्राइवेट कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम

अगर आप नई प्राइवेट कार (Car) खरीदते हैं तो इस कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम (Third party insurance premium)  11 प्रतिशत ज्यादा महंगा हो जाएगा. यह प्रीमियम 1000cc से 1500cc तक की गाड़ियों के लिए प्रावधान होगा. इसी तरह, नए टू व्हीलर के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 17 प्रतिशत ज्यादा देना होगा. यानी कुल मिलाकर आपकी गाड़ी के फाइनल प्राइस में बढ़ोतरी होनी तय है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

खबर के मुताबिक, कमर्शियल गुड्स व्हीकल्स पर थर्ड पार्टी प्रीमियम (Third party insurance premium) में मामूली बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें, 3 साल बाद मोटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बढ़ोतरी होने जा रही है. अगर आप 1 जून से पहले गाड़ी (Car) खरीदते हैं तो आपको फिलहाल जो प्रीमियम अमाउंट तय है, वही चुकाना होगा.