Start electric vehicle ev charging station business: अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप सही सोच रहे हैं. देश में electric vehicle की सेल काफी तेजी से हो रही है. देखा जाए तो लोग बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से परेशान हो चुके हैं. ऐसे में लोगों की पहली पसंद बन रहा है इलेक्ट्रिक व्हीकल. इसे खरीदते वक्त ज्यादा ना सोचे, क्योंकि सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी जयादा बढ़ावा दे रही है, जिसके साथ वो लोगों को इसके लिए रजिस्ट्रेश कराने पर फीस माफ करने के अलावा कई ऑफर्स दे रही है. ऑटो कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस बढ़ा चुकी हैं. इसकी साथ अब EVRE कंपनी ने 2023 तक 10 हजार इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस लाने की प्लानिंग की है. ये आपके शहर में भी हो सकते हैं, जिसे आप भी लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ईवीआरई (EVRE) ने फैसला किया है. कंपनी ने इसके लिए आने वाले दो साल के अंदर-अंदर देश में 10,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन ब्रांड पार्क प्लस (Park+) के साथ हाथ मिलाया है. इस लॉन्ग टर्म पार्टनरशिल में वाहनों के माल को जगह-जगह पहुंचाना और अन्य वाहनों के लिए स्मार्ट चार्जिंग और पार्किंग सेंटर को खोलने को लेकर जगह डिसाइड करने से लेकर कई सारी चीजे शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

EVRE ने अपने एक बयान में कहा कि, 'कंपनी करार के तहत ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (EV Charging Infrastructure) सुविधा के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का जिम्मा संभालेगी, जबकि पार्क + रियल एस्टेट पहलू की व्यवस्था और मेंटेनेंस करेगी.

कहां से ले सकते हैं चार्जिंग स्टेशन खोलने की ट्रेनिंग

सरकार ने देश में इले​क्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV charging stations) खोलने की नई योजना बनाई है. (Business idea) मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) इस योजना को और आगे ले जाने के लिए युथ को ट्रेनिंग दे रही है. ट्रेनिंग के दौरान आपको चार्जिंग स्टेशन के बारे में पूरी डिटेल दी जाएगी. इसके साथ ही काम करने की नई तकनीक भी सिखाई जाएगी.

इले​क्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV charging stations) की ट्रेंनिंग में आपको मैकेनिज्म, सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन टेक्नोलॉजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस, सोलर पीवी चार्जिंग कनेक्टिविटी लोड्स, इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ जैसी कई चीज़ों के बारे में डिटेल दी जाती है. (how to start small business) इस ट्रेंनिंग में आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी डिटेल दी जाएगी. इसके बाद आप चार्जिंग स्टेशन खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

चार्जिंग स्टेशन से जुड़े जरूरी नियम जारी

NITI Aayog ने राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों को इलेक्ट्रिक वाहनों (EV's) के लिए चार्जिंग नेटवर्क (EV charging network) लगाने के लिए दिशा में नीतियां और मानदंड तय करने के लिए नई हैंडबुक जारी की है. इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) के लिए चार्जिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने के लिए इस हैंडबुक को ज्वाइंट रूप से नीति आयोग, विद्युत मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशिएंसी और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट इंडिया द्वारा बनाया गया है. 

बता दें देश का लक्ष्य है कि इस दशक के अंत तक सभी कमर्शियल कारों में 70 पर्सेंट, निजी कारों में 30 पर्सेंट, बसों में 40 पर्सेंट और दोपहिया और तिपहिया वाहनों में 80 पर्सेंट इलेक्टिक व्हीकल हो जाएं.

चार्जिंग स्टेशन को कैसे खोले

दरअसल कई सारी ऐसी कंपनियां है जो आने वाले टाइम में ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए फ्रेंचाइजी देंगी. आप इन कंपनियों से फ्रेंचाइजी (EV charging stations Franchise) लेकर चार्जिंग स्टेशन खोल सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने पर करीब 4 लाख रुपये का खर्च आएगा.