लगभग दो दशकों बाद जावा मोटरसाइकिल ने वापसी की. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने कमबैक के साथ इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला. क्रेज इतना कि डिलिवरी मिलने से पहले ही इसका वेटिंग पीरियड सितंबर 2019 तक पहुंच गया है. जावा की बाइक्स की सितंबर 2019 तक बुकिंग हो चुकी है. 25 दिसंबर 2018 को कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी है. अब जावा मोटरसाइकिल की डिलिवरी की तैयारी है. कंपनी के मुताबिक, जावा और जावा 42 की डिलिवरी मार्च 2019 से शुरू की जाएंगी. देशभर में खोली गई 105 जावा डीलरशिप 15 फरवरी 2019 से काम शुरू कर देंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

90 हजार लोगों को मिलेगी डिलिवरी

कंपनी के प्लान के मुताबिक, कुल 90 हजार लोगों को इस साल बुकिंग देनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, अब तक कंपनी के पास 52 हजार से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैं. हालांकि, कंपनी की तरफ से बुक की गई मोटरसाइकिल के डाटा को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कंपनी को इस साल 90 हजार बाइक डिलिवर करनी है. सितंबर तक की बुकिंग हो चुकी है. इसके बाद के पीरियड के लिए बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी.

मार्च से शुरू होगी डिलिवरी

कंपनी जावा मोटरसाइकिल की मार्च 2019 से डिलिवरी शुरू करेगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक की गई बाइक्स की डिलिवरी होगी. प्रत्येक शिफ्ट में 200 बाइक्स का प्रोडक्शन किया जा रहा है. कंपनी का मानना है कि पहले सितंबर तक हो चुकी बुकिंग के हिसाब से प्रोडक्शन होगा. इसके बाद दूसरे वेटिंग पीरियड के प्रोडक्शन पर काम शुरू होगा.

करा सकते हैं ऑफलाइन बुकिंग

कंपनी की डीलरशिप 15 फरवरी के बाद से ऑपरेशनल होंगी. अगर अभी भी आप इसकी बुकिंग कराना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफलाइन डीलरशिप से इसे बुक कराया जा सकता है. हालांकि, अब इसकी डिलीवरी के लिए आपको सितंबर के बाद ही डेट मिलेगी. क्योंकि, सितंबर तक की बुकिंग हो चुकी हैं और कंपनी पहले इन बाइक्स को डिलीवर करना चाहती है. 

कितनी है कीमत

कंपनी ने जावा के के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.64 लाख और जावा 42 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.55 लाख रुपए (एक्सशोरूम) रखी है. इसके अलावा हाल ही ड्यूल चैनल एबीएस जुड़ जाने से इनकी कीमतों में  8,942 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. जावा और जावा 42 में लेटेस्ट बीएस-6 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड ट्विन स्पार्क सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 27 बीएचपी की पॉवर के साथ 28 एनएम का जबरस्त टॉर्क जेनरेट करता है.

गूगल सर्च में टॉप पर

जावा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल लॉन्च के पहले से लेकर अंत तक जावा मोटरसाइकिल गूगल सर्च में टॉप पर रही. 2018 में ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बाइक्स में सबसे ज्यादा टॉप पर रहीं.