EV Charging Corridors: सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) ने बुधवार को कहा कि वह चालू कारोबारी साल में 100 व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों पर 100 तेज इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कॉरिडोर बनाएगी. इसके लिए वह लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इन गलियारों में 2,000 स्टेशन होंगे. बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (रिटेल) पी एस रवि ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, कंपनी ने हाल ही में चेन्नई-त्रिची मदुरै राजमार्ग पर पहला ईवी चार्जिंग कॉरिडोर खोला है. जिसपर एक चार्जिंग यूनिट है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द तैयार होगा अगला कॉरिडोर 

उन्होंने कहा कि अगला कॉरिडोर नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर कोच्चि-सालेम सेक्शन में अगले दो महीने के भीतर बनाया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रवि ने बताया कि चार्जिंग यूनिट को यदि अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की जरूरत नहीं पड़ती है, तो यह सात से 12 लाख रुपये में तैयार हो जाएगा. वहीं यहां पर आराम कक्ष, खान-पान के ठिकाने समेत दूसरी सुविधाएं होंगी. ट्रांसफॉर्मर की जरूरत पड़ने पर इसकी लागत 25 लाख रुपए तक जाएगी.

उन्होंने कहा कि, ‘‘लागत में इस अंतर को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में हमने 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है. इसमें मार्च, 2023 तक 100 गलियारों पर 2,000 तेज चार्जिंग स्टेशन तैयार हो जाएंगे.’’ दीर्घकालिक योजना के तौर पर कंपनी 2024-25 तक 7,000 तेज ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाना चाहती है.

रवि ने बताया कि तीसरा कॉरिडोर संभवत: मुंबई-बेंगलुरु नेशनल हाईवे-चार पर बनेगा और इसपर कई चार्जिंग यूनिट्स होंगी.