Bounce to Launch first electric scooter: Electric Scooter का क्रेज मार्केट में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लगातार बड़ी-छोटी कंपनियां लोगों की डिमांड, बढ़ते पेट्रोल-डीजल और पॉल्यूशन को देखते हुए नए-नए स्कूटर, बाईक और कार निकाल रही हैं. ऐसे में बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी शानदार ई-स्कूटर मार्केट में उतारने को तैयार है. इस कंपनी का नाम Bounce Electric है, जो जल्द ही स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने जा रही है. इस स्कूटर को खरीदने के लिए कंपनी अपने कस्टमर्स को एक खास स्कीम देगी. यानी की आप नए स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं. 

स्कीम के चलते 40 परसेंट घटेगी स्कूटर की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bounce कंपनी का कहना है कि, 'उनके आने वाले E-Scooter में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब ये है कि आप बैटरी खत्म होने पर एक बैटरी को निकालकर दूसरी बैटरी लगा सकते हैं. इस स्कूटर के लिए कंपनी जो खास स्कीम लेकर आ रही है, वो इसे बाजार में दूसरों से काफी अलग करेगी. लोग स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं. वो कंपनी से किराए पर बैटरी लेकर इसे चला सकते हैं. अगर कस्टमर्स ऐसा करते हैं तो उन्हें बैटरी की कीमत नहीं देनी होगी और स्कूटर की कीमत 40 परसेंट तक कम हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम के तहत स्कूटर की कीमत 65 हजार रुपये के आसपास ही रह जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सस्ते E-Scooter में ये होंगे फीचर्स

इस अपकमिंग स्कूटर में गोल ऑल-LED हेडलैं, LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल के अलावा कई सारे धमाकेदार फीचर्स होने वाले हैं. इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर दोनों ही जगह डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही बैटरी इसमें 2.1kWh होगी. प्री-बुकिंग के लिए भी ये जल्द उपलब्ध हो जाएगा, जिसकी डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी. हालांकि स्कूटर की कीमत के फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. दिसंबर के पहले हफ्ते में इसके आउट होने की बात कही जा रही है.

Bounce की क्या है प्लानिंग

इस मॉडल को सपोर्ट करने के लिए बेंगलुरू स्टार्टअप बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क सेटअप करने की योजना पर काम कर रहा है. इससे रेंटल कस्टमर्स और राइड शेयरिंग बिजनेस को काफी सपोर्ट मिलेगा. वहीं कस्टमर्स कंपनी के बैटरी स्वैपिंग पॉइंट से बैटरी रेंट कर सकते हैं और फिर सब्सक्रिप्शन कॉस्ट की पेमेंट कर सकते हैं. इन प्लानिंग्स को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि Bounce ने अचानक से इलेक्ट्रिक स्कूटर बिजनेस में जंप करने की योजना बनाई हो.