Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी न्यू जेनेरेशन Bullet 350 मोटरसाइकिल 1 सितंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है. Royal Enfield की ये नई बाइक इसकी Hunter 350 और Classic 350 के बीच का मॉडल होने वाली है. भारत में रॉयल एनफील्ड के लाइन-अप में हंटर 350 सबसे बजट-फ्रेंडली मोटरसाइकिल है. 

कितनी है कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Royal Enfield Bullet 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू होती है. Bullet 350 में रॉयल एनफील्ड द्वारा पिछले साल लॉन्च किया गया नया जे-सीरीज़ इंजन होगा. Royal Enfield ने पुराने इंजन को हटा दिया है और पूरी लाइन-अप को नए इंजन से नहीं बदल रही है. इस नई मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है: बेस, मिड और टॉप.

मिलेंगे ये खास फीचर्स

रिफ्रेश्ड Royal Enfield 350cc में लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर है, जो 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पैदा करता है. बुलेट 350 को नए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

Royal Enfield Bullet 350

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये बाइक को 1932 में लॉन्च किया गया था. इस बाइक में 350 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. बाइक में 13.5 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी मिलती है. ये बाइक 4000 rpm पर 28nM का टॉर्क जनरेट करता है और 19.1 bhp की पावर जनरेट करता है. बाइक में 4 सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है. 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया जाता है. ये बाइक 6 कलर वेरिएंट में मिल जाती है. बाइक में 135 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस मिलता है. बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं. नई बुलेट 350 में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें