Best mileage mid size suv in india 2021: कार मार्केट में कई गाड़ियां हैं. इनमें अगर आप मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) खरीदना चाहते हैं तो इनमें बेहतर माइलेज काफी मायने रखती है. यह गाड़ी खरीदने के बाद होने वाले फ्यूल खर्च से जुड़ा होता है. अगर आप अभी बेहतर माइलेज वाली कार (Best mileage mid size suv) खरीदते हैं तो आगे आपके थोड़े पैसे भी बचते हैं. यहां हम ज्यादा माइलेज वाली मिड साइज एसयूवी की चर्चा करते हैं, जिसे आप खरीदने पर विचार कर सकते हैं. अपनी कीमत के हिसाब से कारें आपकी उम्मीदों पर भी खरी उतरती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ सोनेट

किआ मोटर्स (Kia Motors) की एसयूवी KIA SONET में भी आपको शानदार माइलेज मिलती है. पेट्रोल इंजन में 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन में 24.1 किलोमीटर लीटर का माइलेज मिलती है. किआ सोनेट एसयूवी को 6,89,000 रुपये से लेकर 12,29,000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Hyundai वेन्यू 

बेहतर माइलेज वाली मिड साइज एसयूवी में आप चाहें तो Hyundai की वेन्यू खरीद सकते हैं. पेट्रोल इंजन में 17.52-18.2 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन में आपको 23.4 किलोमीटर प्रतिघंटा की दर से माइलेज मिलती है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6,99,200 रुपये से लेकर 11,79,900 रुपये है.

टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) एसयूवी भी आपके बजट में अच्छी माइलेज देने वाली एसयूवी है. इसमें पेट्रोल इंजन कार में माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है और डीजल इंजन कार की माइलेज 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगी. टाटा नेक्सॉन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये से लेकर 13.3 लाख रुपये तक है.

होंडा डब्ल्यूआर-वी

होंडा कार्स की एसयूवी HONDA WR-V भी एक शानदार माइलेज वाली एसयूवी है. इसमें आप अगर पेट्रोल इंजन कार खरीदते हैं तो माइलेजड 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगा और डीजल इंजन में खरीदते हैं तो 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.76 - 11.79 लाख रुपये है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

फोर्ड मोटर की एसयूवी ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) में भी आपको अच्छी माइलेज मिलती है. इस एसयूवी को अगर आप पेट्रोल इंजन में खरीदते हैं तो माइलेज 15.9 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगी और डीजल में 20.9 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह एसयूवी 8,19,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.