Best bike under 1 lakh in india 2021: क्या आप बाइक खरीदना चाहते हैं? आपका बजट भी एक लाख रुपये के आस-पास है? अगर हां तो आपके लिए मार्केट में कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं. इस बजट में आपको कई अच्छी मोटरसाइकिल या बाइक खरीद सकते हैं. यह कीमत के मुताबिक आपकी उम्मीदों पर भी खरी उतरेंगी. बेशक पसंद आपकी होगी, लेकिन हम यह इस बजट की कुछ खास बाइक की चर्चा कर लेते हैं, ताकि खरीदारी में आप एक बेहतर बाइक खरीद सकें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवीएस अपाची आरटीआर 160

एक लाख रुपये के आस-पास के बजट में टीवीएस की बाइक टीवीएस अपाची आरटीआर 160 2वी (TVS Apache RTR 160 2V) अच्छा ऑप्शन है. इसकी शुरुआती कीमत 1,07,865 हजार रुपये के करीब है. कंपनी का यह प्रोडक्ट यूथ फोक्स्ड है. स्टाइल और परफॉर्मेंस में यह बेहतरीन है. 

बजाज पल्सर 150

इस बजट में बजाज की बाइक बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) भी अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत दिल्ली एक्सशोरूम में 99,418 रुपये है. यह बाइक काफी परखी और जानी-पहचानी है. इस कीमत में यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है.

होंडा शाइन 125

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की एक 125 सीसी इंजन की बाइक होंडा शाइन 125 (Honda shine 125) खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,352 है. 

हीरो एक्स्ट्रीम 160आर

हीरो मोटोकॉर्प की एक और बाइक है हीरो एक्स्ट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) जो आपको पसंद आ सकती है. इसकी शुरुआती एक्सशो रूम कीमत रेंज 1,11,610 रुपये है. 

हीरो ग्लैमर 125

अगर आप 125 सीसी बाइक देख रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प की बाइक हीरो ग्लैमर 125 (Hero Glamour 125) भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी फिलहाल शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रेंज 77,700 रुपये है.  

Zee Business Hindi Live यहां देखें

होंडा यूनिकॉर्न बीएस-6

होंडा की बाइक होंडा यूनिकॉर्न बीएस-6 (HONDA Unicorn BS-VI) भी एक लाख रुपये के रेंज में एक शानदार ऑप्शन है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 99,987 रुपये है.