Auto sales october 2022: फेस्टिवल सीजन में मांग बढ़ने से घरेलू पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री की बिक्री (car sales in india october 2022) में अक्टूबर महीने में सालाना आधार पर बड़ा उछाल दर्ज हुआ है. मीडियम कैटेगरी की कारों और एसयूवी की मांग में त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, वहीं एंट्री लेवल की गाड़ियों की डिमांड भी अच्छी रही. भाषा की खबर के मुताबिक, हालांकि, दोपहिया वाहन (टू व्हीलर) की मांग कमजोर रही, जो अर्थव्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. मंगलवार को उद्योग के आकड़ों से यह पता चला है. अक्टूबर में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), किआ इंडिया और होंडा कार्स इंडिया के साथ Hyundai और टाटा मोटर्स (tata motors) की लीडरशिप में ऑटो मैनुफैक्चरर्स ने घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल्स की मजबूत बिक्री दर्ज की. खबर के मुताबिक, हालांकि, टू व्हीलर में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया और टीवीएस मोटर जैसे ज्यादातर मैनुफैक्चरर्स की त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री सुस्त रही. 

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की पिछले महीने घरेलू बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,47,072 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,17,013 यूनिट थी. अक्टूबर में इसकी यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल) की कुल घरेलू बिक्री 1,47,072 यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत ज्यादा है. एक साल पहले इसी महीने में घरेलू यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,17,013 यूनिट थी. इस दौरान ‘मिनी सेगमेंट’ में कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 यूनिट हो गई. इसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल हैं. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री (car sales in india october 2022) पिछले महीने बढ़कर 73,685 यूनिट हो गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 48,690 था.

Hyundai मोटर टाटा मोटर्स और महिंद्रा की बिक्री भी बढ़ी

वहीं Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की पिछले महीने घरेलू पीवी बिक्री 29.6 प्रतिशत बढ़कर 48,001 हो गई. अक्टूबर, 2021 में इसने 37,021 वाहन बेचे थे. इसके अलावा घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित उसकी पीवी बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 45,423 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में यह 34,155 यूनिट थी. इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री (car sales in india october 2022) पिछले महीने 60 प्रतिशत उछलकर 32,298 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 20,130 यूनिट की बिक्री की थी.

किआ और होंडा ने भी खूब बेचीं कारें

किआ इंडिया की अक्टूबर में बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 23,323 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसने डीलरों को 16,331 यूनिट भेजी थीं. इसी तरह, होंडा कार्स इंडिया की भी अक्टूबर में घरेलू थोक बिक्री (auto sales october 2022) में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,543 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में डीलरों को 8,108 इकाइयों की आपूर्ति कराई थी. वहीं स्कोडा ऑटो इंडिया की पिछले महीने थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3,389 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 3,065 यूनिट थी.

टू व्हीलर कंपनियों की बिक्री रही सुस्त

टू व्हीलर कैटेगरी में, हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री (two wheeler sales october 2022) पिछले महीने 17 प्रतिशत गिरकर 4,54,582 यूनिट रह गई. अक्टूबर 2021 में यह 5,47,970 यूनिट थी. बजाज ऑटो की भी कुल बिक्री अक्टूबर में 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 यूनिट  पर आ गई. वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत बढ़कर 3,60,288 यूनिट पर पहुंच गयी. पिछले साल अक्टूबर में बिक्री 3,55,033 यूनिट थी. इसी तरह, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में 4,49,391 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में डीलरों को 4,32,229 यूनिट भेजी थीं. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की आलोच्य अवधि में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 87,859 यूनिट पर पहुंच गई.